बुल्गारिया में चल रही फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग में कुछ दिलचस्प क्षण देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी जहां वे अपनी गर्ल गैंग और रणबीर के साथ नज़र आईं थी। इन तस्वीरों के बाद कुछ और तस्वीरें भी इस फिल्म की लोकेशन से सामने आईं हैं। आलिया-रणबीर और अमिताभ बच्चन के साथ ही साथ अब साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी इस मेगा बजट फिल्म का हिस्सा होने जा रहे हैं। नागार्जुन अपनी पत्नी अमाला के साथ इस फिल्म के सेट पर पहुंचे थे।
फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी ट्वीट कर नागार्जुन का फिल्म में स्वागत किया। उन्होंने ट्वीटर पर तस्वीर डालते हुए कहा, ‘हम बेहद उत्साहित हैं कि हमारी फिल्म में सुपरस्टार नागार्जुन एक स्पेशल भूमिका निभाने वाले हैं। शुक्रिया सर, आपके प्यार और शानदार एनर्जी के लिए।’
We are honoured and exceptionally excited to have the one and only @iamnagarjuna doing an extremely “special” role in our film #BRAHMASTRA !! Directed by Ayan Mukerji @SrBachchan @aliaa08 #RanbirKapoor …thank you sir for your love and your beautiful energy! pic.twitter.com/fVD5sRVQvc
— Karan Johar (@karanjohar) July 16, 2018
ब्रहास्त्र की स्टोरीलाइन अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि रणबीर कपूर ने कुछ दिनों पहले इस फिल्म को लेकर थोड़ी चर्चा की थी। रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान कहा था, ‘ये एक सुपरनेचुरल रोमैंटिक फेरी टेल कहानी होगी। अयान कभी ऐसा कैरेक्टर क्रिएट नहीं करेगा जो सच्चाई से दूर हो या फिर अविश्वसनीय हो। अभी इस फिल्म के बारे में बात करना सही नहीं होगा लेकिन मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’
गौरतलब है कि जून में अमिताभ ने अपने घर से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। अमिताभ ने इन तस्वीरों को फिल्म ब्रहास्त्र की तैयारियों को इन तस्वीरों में फिल्म की लीड कास्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी मौजूद थे। कुछ तस्वीरों में अमिताभ, आलिया और रणबीर को हग करते हुए भी देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि रणबीर और आलिया इस फिल्म के सेट पर ही एक दूसरे के करीब आए थे। रणबीर और आलिया की इस समय पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ भी बेहतरीन चल रही है। जहां आलिया की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की वहीं रणबीर की फिल्म संजू भी साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर संजू अब तक 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और इस फिल्म के साथ ही रणबीर ने सुपरस्टारडम की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।