Naagin 3 written update September 29: एकता कपूर के शो ‘नागिन-3’ ने बेहद रोमांचक मोड़ ले लिया है। शो में एक बार फिर से नागराज यानी रजत टोकस की एंट्री हो गई है। खास बात यह है कि नागराज, युवी का अवतार लेकर बेला और बाकी घरवालों के सामने आया है। बेला को इस राज का पता चल गया है कि युवी के अवतार में विक्रांत यानी नागराज ही है। विक्रांत बेला के प्यार को दोबारा से हासिल करने के लिए माहिर को रास्ते से हटाना चाहता है। जबकि बेला अपने पति माहिर से प्यार करने लगी है।
बीते शनिवार के एपिसोड में दिखाया गया कि युवी अपने माता-पिता से कहता है कि बेला और माहिर के तलाक के लिए किसी वकील से बात करें। हालांकि एन्डी और उसकी पत्नी इस बात से काफी नाराज हो जाते हैं कि माहिर के सामने इस तरह की बात करने की क्या जरूरत है। इस बात से परेशान होकर माहिर घर से निकल जाता है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है। जहां एन्डी अपनी पत्नी संग बेटे माहिर को बचाने के लिए भागते हैं तो वहीं विक्रांत बेला से माहिर को मर जाने की बात कहता है। बेला इस बात से गुस्सा होकर अपने असली रूप (नागिन) में आ जाती है तो वहीं युवी भी अपना ओरिजनल लुक जो कि नागराज विक्रांत का है, ले लेता है।
https://www.instagram.com/p/BoUJAhtnBvw/?
माहिर मौत की डर की वजह से अपनी आंखें बंद कर लेता है जिसके थोड़ी ही देर बाद बेला का दुपट्टा उसके पास पहुंच जाता है। विक्रांत बेला (रूही) से कहता है कि यही समय है इन लोगों से बदला लेने का और उनका पहला टारगेट ही माहिर है। विक्रांत कहता है कि हम सभी एक-एक कर उन लोगों को मौत के घाट उतार देंगे जिन्होंने हमें एक-दूसरे से अलग किया था। विक्रांत बेला से कहता है कि वह अपनी आंखें बंद करे और उसके साथ बिताए स्पेशल पलों को याद करे लेकिन बेला को आंखें बंद करने पर माहिर का ही चेहरा नजर आता है। विक्रांत बेला को माहिर को मारने की बात कहता है। आज रात यानी रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में भी कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
