इन दिनों परालौकिक ड्रामा शो नागिन देखने वालों के लिए एक बुरी खबर है। मौनी राय और अर्जुन बिजलानी का यह शो इन दिनों हर किसी का फेवरेट शो बना हुआ है, जिसे हर तबके के दर्शक देखना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अब उनकी पसंदीदा शो अगले हफ्ते खत्म होने वाला है।
Also read: अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड के साथ ऑनस्क्रीन शेयर करेंगे टाइगर श्रॉफ, जानिए कौन है उनकी GF
हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि शो की पूरी कहानी खत्म हो जाएगी। दरअसल, अगले हफ्ते नागिन का पहला सीजन खत्म हो रहा है। लेकिन दूसरा सीजन अक्टूबर में फिर से ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।
Also Read: xXx: The Return of Xander Cage में विन डीजल के साथ एक बार फिर से Hot दिखीं दीपिका
कलर्स टीवी चैनल के ट्विटर पेज पर नए सीजन के ट्रेलर को लिंक करते हुए ट्वीट किया गया है, ‘हमारे सभी नागिन दर्शकों के लिए सीजन 2 इस अक्टूबर में वापस आएगा।’
Guys!
Here’s the First Promo of Naagin Season 2!@Roymouni @adaa1nonly @Thearjunbijlani @mouniroy_fc @mouniroyindoFC pic.twitter.com/0Y2Gt0V7zv— Naagin ColorsTV (@Naagin_Colors) June 5, 2016
चैनल द्वारा ट्विट किए इस प्रोमो में मोनी और एक नयी कलाकार दिखी हैं। वैसे नए कलाकार की पहचान अब तक नहीं बतायी गयी है। बालाजी टेलीफिल्म के इस सीरियल में अदा खान मुख्य भूमिका में हैं।
Also Read: Bigg Boss-10 में नजर आ सकतीं कोहली को अनुष्का से दूर होने की सलाह देने वाली मॉडल कंदील