Naagin 5: एकता कपूर के शो नागिन के पांचवें सीजन में अब हिना खान की एंट्री होने वाली है। कुछ दिनों पहले शो से एक प्रोमो भी सामने आया था जिसमें नई नागिन का दीदार देखने को मिला। अब इस शो से एक नया टीजर सामने आय़ा जिसमें हिना खान नागिन के रूप में नजर आ रही हैं। कलर्स के शो में हिना खान एक ऐसी नागिन के रूप में नजर आने वाली हैं जो अब तक की नागिनों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली है।
प्रोमो में हिना की ड्रेस बेहद शानदार लग रही है। हिना के इंटेंस लुक प्रोमो में काफी शानदार इफेक्ट के साथ बाहर आ रहे हैं। इस शो में हिना खान ‘सर्वश्रेष्ठ नागिन’ के तौर पर दिखाई जाएंगी। शो के प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘खुलेगे बरसों पुराने राज और सामने आएगा सबसे बलशाली नागिन का चेहरा। नागिन 5 जल्द ही सिर्फ कलर्स पर।’
हिना खान के नागिन लुक के सामने आने के बाद से एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किए हैं। इन फोटोज को देख कर शो में नागिन का किरदार निभा चुकीं मौनी रॉय ने भी हिना के इस लुक को देख कर रिएक्शन दिया है- ‘ढेर सारी शुभकामनाएं’।
मौनी ने हिना खान को इस शो के लिए बधाई भी दी है। साथ ही हिना खान के इस जबरदस्त लुक की तारीफें भी की हैं। हिना खान इस शो में आकर बेहद खुश हैं। उन्होंने शो को लेकर कहा है- ये शो बहुत पॉपुलर है। इसका हिस्सा औऱ मेन लीड बनकर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। ये मेरे लिए एक दम नया प्रोजेक्ट है। आज से पहले मैंने कभी नहीं किया ये तो मैं एक्साइटेड हूं।’
बता दें, शो को शनिवार और रविवार को देखा जा सकेगा। नागिन के प्रोमो में बताया जाता है कि ‘नागिन के अवतार के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि अब सामने आऩे वाला है नागिन का सबसे खतरनाक चेहरा।’