Naagin 3 30 December 2018 Written Episode: रविवार के नागिन-3 के एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला। एक ओर माहिर अपनी याददाश्त खो चुका है तो वहीं दूसरी ओर विष माहिर के बच्चे की मां बनने की बात कहकर सभी को चौंका देती है। विष सहगल परिवार के लोगों के सामने कहती है कि वह युवी के बच्चे की नहीं बल्कि माहिर के बच्चे की मां बनने वाली है। विष की इस बात को सुनकर माहिर की पत्नी बेला काफी परेशान हो जाती है। बेला विष से इस बारे में सच्चाई जानना चाहती है लेकिन विक्रांत पहले ही विष को धमका देता है कि यदि वह इसकी सच्चाई किसी को भी बताएगी तो अच्छा नहीं होगा क्योंकि एक आदमी हमेशा उस पर नजर रखेगा।
वहीं दूसरी ओर पिता बनने की खबर को सुनकर बेहद परेशान हो जाता है। वहीं माहिर की मां सुमित्रा बेला के खिलाफ उसे भड़काती हैं। सुमित्रा माहिर से कहती है कि बेला एक चरित्रहीन लड़की है, जो शादी किसी और से करती है और रोमांस किसी से। इस बात पर माहिर को विश्वास नहीं होता लेकिन पिछली बातें याद न होने के कारण वह भी अपनी मां पर विश्वास कर लेता है। सुमित्रा माहिर से बेला को हमेशा के लिए अलग होने के लिए कहती है। माहिर के लिए यह किसी कश्मकश से भरा होता है कि वह अपनी मां को इंकार नहीं कर सकता और अपने प्यार पर संदेह भी नहीं कर सकता।
बेला एक बार फिर से बिष से बात करने की कोशिश करती है। जैसे ही विष अपने प्रेग्नेंट होने की सच्चाई बेला को बताने वाली होती है, तभी उसे किसी की परछाई दिखाई पड़ती है। विष अपने मन में सोचती है कि विक्रांत ने सही कहा था कि यदि वह किसी को कुछ भी बताएगी तो उस पर एक शख्स की नजर होगी। बेला कमरे में माहिर के बारे में सोचती है कि वह उससे प्यार करती है लेकिन उसे इस बात का एहसास नहीं है। आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्यों माहिर की मां सुमित्रा बेला और अपने बेटे के बीच लाना चाहती हैं दूरियां?