Naagin 3 : ‘नागिन’ और ‘नागिन-2’ की सफलता के बाद कलर्स चैनल पर ‘नागिन-3’ शो की शुरुआत हुई थी। एकता कपूर के नागिन शो के पहले दो पार्ट दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर हुए थे। शोज ने टीआरपी चार्ट पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद मेकर्स नई स्टारकास्ट के साथ ‘नागिन-3’ लेकर आए थे। ‘नागिन-3’ में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। शो के पहले सीजन में मौनी रॉय और अदा खान भी लीड भूमिका में नजर आ चुकी हैं।  ‘नागिन-3’ शुरुआत हफ्ते से ही टीआरपी चार्ट पर शानदार प्रदर्शन कर जी टीवी के पॉपुलर शोज कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य को पछाड़ दिया था। ‘नागिन’ सीरीज छोटे पर्दे पर खासा पॉपुलर है लेकिन शो की स्टारकास्ट का एक दिन का मेहनताना भी काफी मोटा है। ‘नागिन -3’ के लीड स्टार्स मेकर्स से एक दिन की मोटी फीस लेते हैं, जिसे जानकर कोई भी हैरान रह जाए-

Deepika Padukone, Ranveer Singh Wedding LIVE Updates

सुरभि ज्योति- 

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शो में बेला का रोल अदा कर रही हैं। शो में खुलासा होता है कि बेला एक नागिन है। सुरभि की एक दिन की फीस की बात करें तो वह छोटे पर्द की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिसके कारण वह 70 हजार रुपए एक एपिसोड का चार्ज करती हैं।

अनीता हसनंदानी-

 

अनीता हसनंदानी टीवी की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं और वह नागिन-3 में विषाखा का रोल अदा कर रही हैं। अनीता नागिन-3 का एक एपिसोड शूट करने के लिए 90 हजार रुपए की फीस लेती हैं।

पर्ल वी पुरी- 

पर्ल वी पुरी शो में माहिर सहगल का रोल अदा कर रहे हैं। पर्ल वी पुरी एक दिन का 40 हजार रुपए चार्ज करते हैं।

करिश्मा तन्ना- 


करिश्मा तन्ना ने नागिन-3 में रुही का रोल अदा किया है। करिश्मा शो के मेकर्स से एक दिन के एपिसोड के लिए 60 हजार से 65 हजार रुपए के बीच चार्ज करती हैं। करिश्मा को रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू में भी देखा जा चुका है।

रजत टोकस- 

रजत टोकस नागिन-3 में नागराज विक्रांत का रोल अदा कर रहे हैं। टीवी के जाने-माने सितारे रजत शो का एक एपिसोड शूट करने के लिए 70 हजार रुपए लेते हैं।

रक्षानंदा खान- 

नागिन-3 में माहिर की मां यानी सुमित्रा का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री रक्षानंदा खान एक एपिसोड के लिए 45 हजार रुपए की फीस लेती हैं।

चेतन-

चेतन शो में विलेन का रोल अदा कर रहे हैं। एंडी सहगल का रोल अदा करने वाले चेतन एक दिन का 50 हजार रुपए मेहनताना लेते हैं।

पवित्रा- 


एक्ट्रेस पवित्रा शो में लीड भूमिका अदा कर रही हैं। एंडी सहगल की एक्स का रोल अदा कर रहीं पवित्रा एक दिन का 40 हजार रुपए मेहनताना लेती हैं।

अंकित-

 

अंकित शो में विलेन का रोल अदा कर रहे हैं। शो के एक एपिसोड के लिए अंकित 35 हजार रुपए चार्ज करते हैं।

इटली में दीपिका-रणवीर से पहले ये सेलिब्रिटीज भी रचा चुके हैं शादी, देखिए कौन-कौन हैं शामिल