Naagin Actress Surbhi Jyoti and Anita Hassanandani: कलर्स चैनल का शो ‘नागिन-3’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा है। शो के स्टार्स सुरभि ज्योति (बेला), अनीता हसनंदानी (विषाखा) और पर्ल वी पुरी ( माहिर) भी घर-घर अपने किरदार के नाम से ही जाने जाते हैं। ‘नागिन’ का तीसरा सीजन बंद होने के बाद फैन्स को चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। फैन्स अपने चहेते सितारों को एक साथ देखने के लिए उतावले हैं। ऐसे में अनीता ने सुरभि ज्योति और पति रोहित रेड्डी संग एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स माहिर यानि पर्ल वी पुरी के बारे में पूछ रहे हैं।

तस्वीर में अनीता और सुरभि फनी एक्सप्रेशन्स देते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं रोहित मुस्कुरा रहे हैं। तस्वीर के नागिन एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- ‘माय लव्स।’ अनीता की इस पोस्ट पर देखते ही देखते सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी। एक यूजर ने लिखा- क्यूट है लेकिन पर्ल वी पुरी कहां है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अनीता दीदी हम लोग आपको बहुत मिस करते हैं। प्लीज अनीता दीदी एक बार पर्ल वी पुरी और सुरभि दी एक साथ मिलो और तस्वीर भी लेना। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- लंबे समय के बाद विष और बेला की मुलाकात। माहिर को बहुत मिस कर रहे हैं।

बता दें कि अनीता हसनंदानी ‘नागिन-3’ के बंद होने के बाद पति रोहित संग अक्सर हैंगआउट करते हुए नजर आती हैं। वहीं सुरभि ज्योति ने ब्रेक मिलने पर स्विट्जरलैंड की सैर की थी। फिलहाल नागिन एक्ट्रेसेज ने अभी तक अपने किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। वहीं माहिर का किरदार अदा करने वाले पर्ल वी पुरी इन दिनों ‘बेपनाह प्यार’ में नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘नागिन-4’ साल 2020 की शुरूआत में ऑनएयर हो सकता है। नागिन के इस सीजन में अनीता हसनंदानी निगेटिव रोल अदा करेंगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)