‘नागिन 3’ में इन दिनों कहानी शो के लीड कैरेक्टर्स बेला, बिष, विक्रांत और माहिर के इर्द-गिर्द घूम रही है। नागरानी बेला से नागमणि को पाने के लिए विक्रांत हर रोज नई चालें चल रहा है। विक्रांत की इस चाल में उसका साथ दे रही है बेला की पक्की सहेली विष। दरअसल विष भी अब नागरानी बनने का सपना देखने लगी है। विष को लगता है कि नागमणि हासिल कर लेने के बाद विक्रांत नागराज और वह नागरानी बन जाएगी और पूरे नागलोक में राज करेगी।
‘नागिन-3’ की कहानी में हर रोज दिखाए जाने वाले ट्विस्ट- टर्न्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दरअसल बीते रविवार के एपिसोड में इच्छाधारी नागिन विष ने इंस्पेक्टर अजिताभ का खून कर दिया है। वहीं दूसरी ओर विक्रांत अपने मकसद में कामयाब होने के लिए बेला को इस बात पर यकीन दिलाने की कोशिश कर रहा है कि माहिर ने ही उसपर (विक्रांत) पर गोली चलाई थी। विक्रांत का गेमप्लान है, यदि बेला माहिर को जान से मार देती है तो उसे (विक्रांत) को नागमणि पाना आसान हो जाएगा। क्योंकि नागलोक के नियमों के अनुसार, यदि नागरानी किसी बेकसूर की जान लेती हैं तो उन्हें नागरानी रहने और नागमणि रखने का कोई हक नहीं होता है।

बेला को विक्रांत की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है। बेला हर बार विक्रांत से माहिर के बकसूर होने की बात कहती है। अपनी चाल को अंजाम तक पहुंचाने के लिए विक्रांत विष का सहारा ले रहा है। विष भी अब बेला को बार-बार यह कहकर विश्वास दिलाने की कोशिश कर रही है कि माहिर कसूरवार है उसे मार देना ठीक होगा। बेला को इन दुश्मनों से बचाने के लिए बेला की मां (नागरानी माता) भी भी एंट्री हो चुकी है। आने वाले एपिसोड में देखना दिचचस्प होगा कि क्या बेला के दुश्मन विक्रांत और विष ले पाएंगे माहिर की जान या उल्टा पड़ जाएगा उनका दांव।
