Naagin 3, 27 January 2019 Episode: ‘नागिन-3’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाता है कि विक्रांत और बेला नागमणि लेने के लिए पहुंचते हैं। दूसरी तरफ घर में विष माहिर को खोजती है लेकिन उसे माहिर कहीं नहीं मिलता है। इसके बाद सुमित्रा और गिद्धों का परिवार विष को घेर लेता है। सभी मिलकर विष को अपने कब्जे में कर लेते हैं और विक्रांत और बेला नागमणि लेकर वापस लौटते हैं।
दूसरी ओर गिद्धों का परिवार भी बेला और विक्रांत को घेरता है, लेकिन दोनों उन्हें धोखा देकर वहां से भाग जाते हैं। बेला और विक्रांत छिपकर घर के अंदर आते हैं। वहीं विष और माहिर को नागों ने अपने कैद में रखा है। अब बेला और विक्रांत दोनों माहिर और विष की बचाने के लिए पहुंचते हैं। सुमित्रा बेला से सवाल करती है कि वह नागमणि लेकर आई है या नहीं? माहिर और विष की जान खतरे में देखकर बेला नागमणि सुमित्रा को सौंप देती है।
माहिर की जान बचाने के चक्कर में विष की जान चली जाती है। इसके बाद सुमित्रा नागमणि को लेकर वहां से निकल जाती है। गिद्ध सुमित्रा से नागमणि में अपना हिस्सा मांगते हैं। आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि क्या माहिर की जान बचा पाती है बेला या फिर नहीं?
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में हैरान कर देने वाला ट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जा रहा है कि माहिर को एमनिसिया की बीमारी है। लेकिन माहिर बीमारी का नाटक कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेला को इस झूठ का जल्द ही पचा चल जाएगा। बेला जो माहिर को उसके परिवार के चुंगल से निकालने की कोशिश कर रही है, जब उसे सच्चाई का पता चलेगा तो वह खुद को ठगा हुआ महसूस करेगी। बेला को लगेगा कि माहिर ने उसे धोखा दिया है।