सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने अब एक नया रिकॉर्ड बनाया है। एआर रहमान अपनी सिंगिंग स्किल्स और नई तकनीक के अलावा ऑफ बीट एप के लिए भी जाने जाते हैं। इस बार एआर रहमान की एक आम सी सेल्फी चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं एआर रहमान की इस सेल्फी के चर्चे दुनिया भर में हो रहे हैं। यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है। दरअसल, एआर रहमान की ये तस्वीर अब आईफोन के एड में दिखेगी। आपको बता दें, यह पहली बार है जब कोई भारतीय Apple कंपनी के प्रचार के लिए चुना गया है।
एआर रहमान एक महान सिंगर और कंपोजर होने के साथ-साथ बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं। अपने इंस्टाग्राम में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर की हैं जिससे उनकी इस कलाकारी के बारे में पता चलता है। एआर रहमान को सेल्फी लेना बहुत पसंद है। वह जहां भी जाते हैं वहां ज्यादातर सेल्फीज लेते हैं। ये सेल्फी Apple आईफोनX से ली गई है। इस तस्वीर को ए आर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए रहमान लिखते हैं – स्माइल ‘SMILE! #ShotoniPhoneX #PortraitMode’
वहीं एआर रहमान की इस तस्वीर को बेस्ट तस्वीरों में से एक चुना गया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एआर रहमान का कहना है कि आईफोन से ऐसी तस्वीर लेना वाकई बहुत आसान है। रहमान आगे कहते हैं, ‘जो आप चाहते हैं कि दूसरे लोग फील करें, इसमें वो होता है। मुझे इसकी सबसे अच्छी बात यह लगती है कि यह स्टूडियो क्वॉलिटी देता है। तस्वीर को बारीकी से खूबसूरत बनाता है।’
SMILE!#ShotoniPhoneX #PortraitMode pic.twitter.com/3BC9Hi86yg
— A.R.Rahman (@arrahman) February 20, 2018