लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के सलीम मर्चेट और सुलेमान मर्चेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने वाले हैं। दोनों पीएम के मार्गदर्शन में कुछ कार्यक्रम के लिए काम करेंगे। पीएम के साथ काम करने को लेकर दोनों ही कलाकार काफी एक्लाइटेड हैं। इस सिलसिले में वह पीएम मोदी से मिले भी थे। प्रधानमंत्री से इस मुलाकात के बाद सलीम मर्चेंट ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की।

सलीम मर्चेट ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात करना शानदार रहा। उनके मार्गदर्शन में कुछ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं।” सुलेमान ने भी इस मुलाकात के बारे में लिखा।

बॉलीवुड की इस मशहूर संगीतकार जोड़ी ने ‘कुर्बान’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘फैशन’ जैसी कई फिल्मों के लिए संगीत रचना की है। सलीम-सुलेमान ने अपने लाइव कॉन्सर्ट्स से दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन किया है। उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2010 के उद्घाटन समारोह में भी प्रस्तुति दी थी।

सलीम मर्चेंट सोनी टीवी के मशहूर शो इंडियन आइडल के जज रह चुके हैं। फिलहाल वह एंड टीवी के शो द वॉइस इंडिया के जज हैं।