अपने म्यूजिक से भारत का नाम दुनिया भर में रौशन कर चुके म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने अपनी आने वाली म्यूजिकल फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। म्यूजिक के दम पर दुनिया भर में कामयाबी हांसिल करने वाले ये महारथी ’99 सॉन्ग्स’ फिल्म से बतौर लेखक और प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। रहमान अपनी इस म्यूजिकल लव स्टोरी के साथ सभी का दिल चुराने के लिए तैयार हैं। ये फिल्म में जय नाम के लड़के की खूबसूरत जर्नी को दिखाती हैं। जिसका जीवन उसकी दो सबसे पसंदीदा चीजों के के इर्द-गिर्द घूमता है, म्यूजिक और उसकी गर्लफ्रेंड सोफी।
An ode to all the artists in the world, here is the trailer of #99Songs.#musicismagic#99SongsTheMovie #theatreexperiencehttps://t.co/kHLeY6VYN5@YM_Movies @jiostudios @JioCinema @idealentinc @sonymusicindia
— A.R.Rahman (@arrahman) February 18, 2020
संगीत सम्राट एआर रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए से फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च किया और इसे ‘दुनिया के सभी आर्टिंस्ट के लिए एक उत्साह’ के रूप में बताया है। फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ का निर्देशन विश्वेश कृष्णमूर्ति ने किया है और इस फिल्म से एक्टर ईहान भट्ट और एक्ट्रेस एडिलेसी वर्गास लीड रोल में अपना डेब्यू करते नजर आएंगे। वहीं ट्रेलर में एक्ट्रेस लीजा रे, मनीषा कोईराला, राहुल राम और रंजीत बारोट भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।
एआर रहमान के फैंस इस लेजेंड्री म्यूजिक कंपोजर के द्वारा फिल्म की अनाउंसमेंट पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग रहमान को उनकी नई फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर के से उन्हें ‘संगीत का जादूगर’ कह कर हौंसला अफजाई की है और उनके मच अवेटेड म्यूजिक को सुनने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।
बता दें रहमान एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर के साथ प्रोड्यूसर, सिंगर और गीतकार भी हैं। सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में उन्हें म्यूजिक के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने शानदार म्यूजिक से स्लमडॉग मिलियनेयर, रोजा, दिल से और रॉकस्टार जैसी फिल्मों को एक अलग ही मुकाम हांसिल करवाया था। इतना ही नहीं रहमान अकेले ऐसे म्यूजिक कंपोजर हैं जिन्हें बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक द्वारा संगीत के क्षेत्र में कामयाबी के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।