बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म मुन्ना माइकल का नया गाना डिंग डैंग सोमवार को रिलीज कर दिया गया। गाने की प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए टाइगर श्रॉफ और फीमेल लीड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने मुंबई की रोडवेज बसों की छत पर चढ़ कर डांस किया। यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है और गाने के दौरान टाइगर श्रॉफ ने ड्रम पर चलना और निधि के सर पर से लात निकालना जैसे कई स्टंट किए हैं। 2 मिनट 33 सेकेंड के इस वीडियो को फिलहाल इरोस एंटरटेनमेंट की वेबसाइट से रिलीज किया गया है। वीडियो के आखिरी में टाइगर श्रॉफ फाइट सीन्स के दौरान कुछ खतरनाक स्टंट भी करते नजर आते हैं। फिल्म की बात करें तो टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ गली के एक ऐसे लड़के का किरदार निभाते नजर आएंगे जो अपने डांस के हुनर के चलते जिंदगी में काफी आगे जाता है।
गाने की रिलीज से पहले सोमवार सुबह गाने का एक टीजर पोस्टर भी रिलीज किया गया था। इस बात की खबर काफी पहले ही आ गई थी कि नवाजुद्दीन फिल्म मुन्ना माइकल में काम कर रहे हैं लेकिन यह खबर बॉलीवुड फैंस को चौंकाने वाली है कि पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी गाने पर थिरकते हुए दिखने वाले हैं। ऐसे में नवाज के फैंस को उम्मीद है कि जैसे उन्होंने करिश्माई एक्टिंग की है, वैसे उनका डांस भी कमाल का होगा। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक जबरदस्त एक्टर हैं, इसका सुबूत वह काफी पहले ही दे चुके हैं। इस तरह से अब हम उन्हें एक नए अवतार में देखने वाले हैं।
वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। हर कोई निधि के बारे में जानना चाहता है कि वह कौन हैं। निधि अग्रवाल टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म मुन्ना माइकल के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। अब तक सामने आए फिल्म के दोनों पोस्टर में वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। निधि एक मॉडल हैं, जो बैंगलौर में पली-बड़ी हैं। निधि साल 2014 में मिस डीवा ब्यूटी पैजेन्ट की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। उन्होंने बिजनेस मैनजमेंट में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा निधि बैलट, हिप-हॉप और बेली डांस फॉर्म में ट्रेंड डांसर हैं। वह हमेशा से एक्टर बनना चाहती थीं। 24 साल की यह एक्ट्रेस मुन्ना माइकल में डॉली का किरदार निभाएंगी।
गाने का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Bollywood’s Biggest, Catchiest & Grooviest song of 2017 #DingDang OUT NOW! ?? – https://t.co/cFjSrEQsl1 @iTIGERSHROFF @AgerwalNidhhi pic.twitter.com/QvsiZwl67s
— Eros Now (@ErosNow) June 19, 2017
