महाभारत के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना यूट्यूब पर ‘द मुकेश खन्ना शो’ लेकर आए हैं। इस शो में मुकेश खन्ना महाभारत के किस्सों से लेकर धार्मिक विषयों पर बातचीत करते हैं। अपने शो के ताजा एपिसोड में मुकेश खन्ना बोले,’इतने धर्म होने के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो धर्म के नाम पर राजनीति लेकर आते हैं एक-दूसरे को नीचा करने की कोशिश करते हैं कि हमारा धर्म आपसे ज्यादा अच्छा है। मैं बात करूं अगर बॉलीवुड की तो मुझे शिकायत है बॉलीवुड तो हिन्दू धर्म के खिलाफ ही बोलता है। आप बोलोगे ऐसा नहीं है, ऐसा है।’

मुकेश खन्ना आगे बोले, बॉलीवुड के अंदर हिन्दुज्म पर अटैक आजकल हो रहा है, फिल्म का नाम मैं एक दो गिना दूं आपको, ‘पीके’ फिल्म बनी, ‘ओएमजी’ बनी, गौर से देखो तो वहां पर केवल हिंदू देवी-देवताओं पर अटैक किया गया। इतने धर्म है सबके पर बोलो लेकिन केवल हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हैं।’ मुकेश खन्ना ने कहा,’इसका कारण यह है कि हिन्दू लोग सहिष्णु माने जाते हैं उनको मालूम है कि इनके खिलाफ आप कुछ भी बोल देंगे इनके पास कोई संगठित ऑर्गेनाइजेशन नहीं है जो कल हमारे सामने खड़ी होगी। इसलिए सालों से बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बनती हैं जिनमें हिन्दू धर्म को टारगेट किया जाता है, मैं इसका विरोध करता हूं।’

शो में मुकेश खन्ना बोले,’मेरी शिकायत भी है,मेरी गुजारिश भी है और मेरा यह गुस्सा भी है कि बॉलीवुड वालों को रुक जाना चाहिए क्योंकि हिंदू धर्म धीरे-धीरे इस बात के लिए सजग हो रहा है, जैसे मैंने अभी पिछली बार कहा था हाथी चलता रहता है कुत्ते भोंकते रहते हैं लेकिन एक दिन हाथी को मालूम पड़ता है कि बहुत कुत्ते भौंक रहे हैं तो हाथी टर्न करता है।’

मुकेश खन्ना ने शो के अंत में कहा,’ इस बार हिंदू धर्म के जो रक्षक हैं वो टर्न करके नोटिस कर रहे हैं कि लक्ष्मी बॉम्ब क्यों, अल्लाह बॉम्ब क्यों नहीं ? हिंदू धर्म में रावण को चेंज करने की बात करते हो, क्योंकि उनको डर नहीं है कि कोई हिंदू नहीं बोलेगा। अभी देखो सैफ अली खान ने एक दिन बोला सब खड़े हो गए। इसको सीरियसली लिया जाए, फिल्म वालों के ऊपर प्रॉपर्ली लिखा जाए सेंसर बोर्ड में किसी भी धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत अगर आप करेंगे वह फिल्म बनेगी नहीं, पास नहीं होगी।’