टीवी के चर्चित सीरियल ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह और ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना तमाम समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हैं। पिछले दिनों उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर तमाम बातें कही थीं। इस शो को फूहड़ और वाहियात बताया था। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे महिलाओं को लेकर तमाम बातें कहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर मुकेश खन्ना की आलोचना भी हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल 45 सेकंड के वीडियो में मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘मर्द अलग होता है, औरत अलग होती है। मर्द की रचना अलग होती है और औरत की रचना अलग होती है। औरत का काम है घर संभालना, माफ करना मैं कभी-कभी बोल जाता हूं। यह मी टू की प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है, जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया है।’

वे आगे कहते हैं,  ‘आज औरत भी मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती है। मैं आपको बता दूं प्रॉब्लम यहीं से शुरू होती है। सबसे पहला जो मेंबर सफर करता है वह होता है घर का बच्चा, जिसको मां नहीं मिलती है। आया के साथ बैठकर सास भी कभी बहू देख रहा होता है। यह शुरुआत जब से हुई तब से ऐसी चीजें शुरू हुई कि मैं भी वही करूंगी जो मर्द करता है, लेकिन ऐसा नहीं है मर्द, मर्द है औरत, औरत है।’

 

तमाम लोग मुकेश खन्ना के इस वीडियो को शेयर कर उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज़ कसा, ‘गंगाधर ही शक्तिमान है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तो मुकेश खन्ना मी टू जैसी समस्या के लिए महिलाओं के काम करने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।’ वरिष्ठ पत्रकार आनिंद्यो चक्रवर्ती ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘भक्तिमान।’

आपको बता दें कि पिछले दिनों कपिल शर्मा शो पर निशाना साधने को लेकर भी मुकेश खन्ना और महाभारत के ही एक अन्य कलाकार गजेंद्र चौहान के बीच लंबी जुबानी जंग चली थी। मुकेश खन्ना ने इस शो को वाहियात कहा था तो गजेंद्र चौहान का कहना था कि कपिल शर्मा शो टीवी के चर्चित सीरियल्स में से एक है और इसे करोड़ों लोग देखते हैं।