कुछ दिनों पहले ऐसे अफवाहें फैली कि अभिनेता मुकेश खन्ना का निधन हो गया है। हालांकि अभिनेता ने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया था कि वो बिलकुल ठीक हैं। अब मुकेश खन्ना ने अपनी मौत की अफवाहों पर बेहद गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो बेहद भड़के हुए दिख रहे हैं और अपनी मौत की खबर फैलाने वालों को खरी- खोटी सुना रहे हैं।
प्रसिद्ध धारावाहिक शक्तिमान में सुपरमैन शक्तिमान का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने गुस्से में ये भी कह दिया कि ऐसी खबरें फैलाने वालों की शक्तिमान कब उठाकर अंतरिक्ष में फेंक देगा, पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 7 दिनों से उन्होंने इस खबर पर कुछ नहीं कहा क्योंकि वो अपनी बहन के निधन से शोक में थे। उन्होंने गुस्से में पूछा कि उनके मौत की खबर किसने फैलाई। क्या उसका कोई परिवार नहीं है।
वो गुस्से में बोले, ‘मेरे मौत की झूठी खबर फैलाने वालों, जमीर नाम की चीज आपके अंदर है या नहीं? आपके परिवार में मां, बेटी, बीबी, भाई, बहन, दादा, दादी हैं कि नहीं? अगर कभी उनके मौत की झूठी खबर किसी ने फैलाई होती तो आपको कितना दुख होता।’
मुकेश खन्ना ने गुस्से में कहा कि मौत की झूठी खबर फैलाना मजाक नहीं है, कोई कमज़ोर दिल वाला रिश्तेदार अचानक ये खबर सुनेगा तो उसके साथ भी कुछ बुरा हो सकता है। वो बोले, ‘क्या आप इसे मजाक समझते हैं? ये कोई खेल है? आप क्या अभी तक बच्चे हैं? आपको मैं चेतावनी देता हूं कि शक्तिमान कब आपको पकड़कर अंतरिक्ष में फेंककर आएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा। बंद करो इस घिनौनी हरकतों को।’
मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे हरकतें करने वाले लोग किलविश के रहने वाले लोग हैं। उन्होंने यह भी कहा कि व्हाट्सएप को ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए कि किसी भी पोस्ट के ओरिजनल ऑथर की आईडी पता चल सके। मुकेश खन्ना का कहना है कि उनके मौत की खबर फैलाने वाले को वो छोड़ने वाले नहीं हैं।
वो बोले, ‘मेरे साथ जो मजाक किया है, मैं उस शख्स को छोड़ने वाला नहीं हूं। पुलिस, कानून पहुंचेगी उनके घर पर। सभी लोग दोषी नहीं है, दोषी वो है जिसने मेरे मौत की खबर फैलाई और उसे पकड़ा जाना चाहिए।’