सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार सक्रिय है। हाल ही में ही कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को गांजा रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच खबर यह भी है कि मुंबई में एनसीबी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। टीम ड्रग पेडलर पर करवाई के लिए कोरेगांव गई थी जिसमें एनसीबी के 5 अधिकारी भी शामिल थे। खबर है कि हमले में दो अधिकारी भी घायल हो गए।
इसी मामले को लेकर रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ पर मुकेश खन्ना बतौर पैनलिस्ट आए थे। वो इस मामले पर बोल रहे थे तभी पैनलिस्ट संजय गुप्ता (शिवसेना नेता) बीच में बोल पड़े और बार बार कहने पर भी चुप नहीं हो रहे थे। मुकेश खन्ना उनकी इस हरकत पर बेहद नाराज़ हुए और बोले, ‘ सुनिए मेरी बात को, कोई बीच में नहीं बोलेगा। आप मुझे बोलने देंगे? जो भी बीच में बोल रहा है वो चुप हो जाए। मैं आपके खिलाफ नहीं बोल रहा हूं, चुप हो जाइए आप। आप क्यों बोल रहे हैं बीच में।’
डिबेट के बीच संजय गुप्ता ने कहा कि ड्रग्स से मरने वालों को संख्या शराब से मरने वालों की तुलना में कम बेहद कम है। उनके इस बात पर बीजेपी नेता आनंद साहू ने कहा, ‘जिस प्रकार से शिवसेना के नेता बोल रहे हैं उससे दिख रहा है कि कांग्रेस का जहर, उनका नशा इनके माथे पर चढ़कर बोल रहा है। शिवसेना शिव नहीं, कांग्रेस की सेना हो गई है।’
मुकेश खन्ना ने शिवसेना नेता को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘शक्तिमान की वजह से बच्चों ने दूध पीना शुरू कर दिया था। मैं उनको (शिवसेना नेता) को कहना चाहता हूं कि शराब भी ट्राई कर लीजिए, गुटका भी ट्राई कर लीजिए, ड्रग्स भी ट्राई कर लीजिए, आपको मालूम पड़ेगा कि ड्रग्स क्या है। खोखला कर देता है इंसान को, सोचने की शक्ति ख़त्म हो जाती है इंसान की। क्या बकवास कर रहे हैं आप, बात मरने की नहीं हो रही। बात पतन की हो रही है।’