‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म पितामह’ ( महाभारत ) जैसे प्रभावशाली किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने अब तक शादी नहीं की है। उनकी शादी को लेकर बहुत बातें होती थीं और आज भी लोग जानना चाहते हैं कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की। ऐसे में मुकेश खन्ना ने शादी को लेकर कहा है कि शादी उनकी होती है जिनकी किस्मत में लिखा होता है।
‘On The Talks’ नामक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में उन्होंने शादी न करने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि एक ज़माने में सबका यह फेवरेट सवाल हुआ करता था कि मैं शादी कब कर रहा हूं। मुकेश खन्ना ने बताया, ‘ एक ज़माने में हर जर्नलिस्ट का यह फेवरेट सवाल हुआ करता था। जब वो मेरा इंटरव्यू लेते थे, तब हर इंटरव्यू के एंड में यह होता था कि सर आप शादी कब कर रहे हैं।’ मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘ कुछ लोग कहते हैं कि मैंने शादी इसलिए नहीं की क्योंकि मैंने भीष्म पितामह के किरदार को अपनी ज़िन्दगी में उतार दिया है। मैं उनके आदर्शों को मानता हूं, उनकी इज्जत करता हूं। लेकिन मैं इतना महान नहीं हूं, कोई आदमी भीष्म पितामह नहीं बन सकता।’
मुकेश खन्ना ने बताया कि वो शादी के इंस्टीट्यूशन का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘ मैंने कोई प्रतिज्ञा नहीं ली है कि शादी नहीं करूंगा। लेकिन शादी के इंस्टीट्यूशन को मुझसे ज़्यादा कोई नहीं मानता। मैं शादी के बिल्कुल ख़िलाफ़ नहीं हूं, लेकिन यह भी मानता हूं कि शादी किस्मत में लिखी हुई होती है। शादी यूं ही नहीं होती, अफेयर हो जाते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ शादी में दो आत्माएं मिलती हैं, जो ऊपर से लिखा रहता है। दो लोग मिलते हैं, उनके भाग्य मिलते हैं।’
मुकेश खन्ना ने 80 के दशक से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्हें बी. आर. चोपड़ा की एपिक धारावाहिक ‘महाभारत’ से बहुत प्रसिद्धि मिली। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस द्वारा साल 1997 में ‘शक्तिमान’ सीरीज शुरू की। भारत के पहले सुपरहीरो की कहानियों पर आधारित यह पहली सीरीज थी जो बहुत लोकप्रिय हुई। ‘शक्तिमान’ धारावाहिक साल 2005 में ख़त्म हुआ लेकिन बाद के सालों में भी इसका पुनः प्रसारण होता आया है। मुकेश खन्ना की कुछ यादगार फिल्में हैं- सौगंध, सौदागर, बेताज बादशाह, ताक़त, हेरा फेरी, बारूद आदि।

