Mujhse Shadi karoge: बिग बॉस की जगह शुरू हुआ शो मुझसे शादी करोगे में इस वक्त पारस को लेकर लड़कियों में जंग छिड़ी हुई है। वहीं एक कमरे में बैठकर शहनाज और पारस सभी घरवालों की हरकतों पर नजर रख रहे होते हैं। इस दौरान मयंक जसलीन को एक कोने में ले जाता है और उसकी फीलिंग पूछता है। वह जसलीन से कहता है कि तेरा मयूर में दिलचस्पी है पारस में नहीं। जसलीन हंसते हुए कहती हैं कि नहीं दोस्ती है। मयंक कहता है कि ये हंसी सब कुछ बता रही है।
मयंक की बातों पर जसलीन रिएक्ट करते हुए कहती है कि हां उसके साथ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। जसलीन आगे कहती है कि तू गेम खेलना चाहता लेकिन मेरे लिए गेम ही सबकुछ नहीं है। वहीं पारस और शहनाज एक कमरे में बैठकर मयंक और जसलीन की बातें सुन रहे होते हैं। शहनाज कहती हैं कि ‘इसको सिर्फ ये दिखाना है कि ये जो कर रहा है न हम अपने करने पर आए तो हमसे बड़ा गेमर यहां कोई नहीं है। ये बिग बॉस खेलने की कोशिश कर रहा है। खुद का टेस्ट क्लियर नहीं है और दूसरों का टेस्ट ले रहा है।’
हिना, संजना और जसलीन मथारू पारस छाबड़ा के साथ वक्त बिताने के लिए आपस में ही भिड़ जाती हैं। लड़कियों की कैट फाइट इस हद तक बढ़ जाती है कि वे एक दूसरे के कैरेक्टर पर जमकर कीचड़ उछालती हैं। जसलीन संजना से कहती है कि तूने संजना से कहा था कि इसके दो बॉयफ्रेंड यहां है। चार बाहर हैं। ऐसा बोलने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। इनकी कैट फाइट से पूरे घर में खूब शोर शराबा देखने को मिलेगा।
Highlights
इससे पहले शो में गौतम गुलाटी की एंट्री हुई थी जहां वह कंटेस्टेंट की क्लास लेते नजर आए थे। गौतम सारे घरवालों से कहते हैं कि अभी तक आप लोगों ने कुछ नहीं किया। आप यहां क्या करने आए हैं। बता दें पारस से शादी रचाने आईं जसलीन और शहनाज से स्वयंवर करने आए मयूर के बीच कनेक्शन बढ़ने लगा है। इसी को लेकर संजना, गुलाटी से कहती हैं कि जसलीन से जब पारस और मयूर के बारे में चुनने की बात आई तो उन्होंने पारस की जगह मयूर को चूज किया वहीं मयूर ने शहनाज की जगह जसलीन को चुना। संजना की इस बात पर मयूर उनपर कंट्रोवर्सी करने का आरोप लगाते हुए भड़क जाते हैं।
मयंक शो में जसलीन को एक कोने में ले जाता है और उसकी फीलिंग पूछता है। वह जसलीन से कहता है कि तेरा मयूर में दिलचस्पी है पारस में नहीं। जसलीन हंसते हुए कहती हैं कि नहीं दोस्ती है। मयंक कहता है कि ये हंसी सब कुछ बता रही है। मयंक की बातों पर जसलीन रिएक्ट करते हुए कहती है कि हां उसके साथ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। जसलीन आगे कहती है कि तू गेम खेलना चाहता लेकिन मेरे लिए गेम ही सबकुछ नहीं है। वहीं पारस और शहनाज एक कमरे में बैठकर मयंक और जसलीन की बातें सुन रहे होते हैं। शहनाज कहती हैं कि इसको सिर्फ ये दिखाना है कि तू जो कर रहा है न हम अपने करने पर आए तो हमसे बड़ा गेमर यहां कोई नहीं है।
संजना और जसलीन एक दूसरे को शुरू से टारगेट करती रही हैं। दोनों एक बार फिर कैट फाइट में उलझ जाती हैं और एक दूसरे के कैरेक्टर पर वार करने लगती हैं। संजना जसलीन से कहती है कि कोई एलबम में गाने गा कर सिंगर नहीं बन जाता है। जसलीन भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तू क्या जानती है मेरे बारे में। तेरे पोस्ट पे 5 हजार लाइक्स मिलते हैं। तू क्या बात कर रही है। जा अपना इलाज करा।
जसलीन मथारू और संजना के बीच घर के भीतर पट नहीं रही है। दोनों एक दूसरे को कड़ा प्रतिद्वंद्वी मानती हैं। किचन में खाने की बात को लेकर आपस में इस कदर भिड़ जाती हैं कि एक दूसरे को योगा करने की नसीहत दे डालती हैं।
बातचीत के दौरान मयंक से जललीन कहती हैं, 'शहनाज को अगर इस घर में किसी में इंट्रेस्ट लेना होगा तो वे दो लोग हैं-बल्लू (बलराज सयाल) और मयूर।' इस पर मयंक कहते हैं, 'कौन सी हूर की परी हैं वो? कहां से उतरी हैं? अप्सरा हैं कोई वो? उनका दोगला चेहरा देखा है। एक बार फेवरिट बोलकर अंदर भेज रही हो। लोग समझ जाएंगे।'