Mujhse Shadi karoge : बिग बॉस 13 के बाद शुरू हुए शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के शो मुझसे शादी करोगे, दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं इस शो में पारस और शहनाज से शादी करने आए कंटेस्टेंट उन्हें इंप्रेस करने के लिए अपना एड़ी चोटी का जोर लगाते दिखाई दे रहे हैं। कलर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमों वीडियो में दिखाया गया है कि पारस का खास ख्याल रखने के लिए लड़कियों को एक टास्क दिया गया है। जिसमें किसी को उनकी डाइटिशियन बनना है तो किसी को उनकी हेयर स्टाइलिस्ट जिसके बाद सभी लड़कियां पारस को रिझाने की पूरी कोशिश करती दिख रही हैं।
वहीं इससे पहले एपिसोड में पारस से शादी करने आईं अंकिता की उनसे काफी ज्यादा तकरार हो गई थी। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को फेक तक बता दिया था। अंकिता ने पारस से रिश्ता आगे बढ़ाने को लेकर ना कर दिया था, तो वहीं बलराज और अंकिता की नजदीकियां पारस छाबड़ा को अखरती नजर आई थीं। शो के होस्ट गौतन गुलाटी के सामने पारस, अंकिता पर आरोप लगाते नजर आए थे कि तुम दूसरे लड़कों से काफी चिपकती हो, जिसके बाद शहनाज गिल आंचल पर भड़क गई थीं और पारस-शहनाज में झगड़ा शुरू हो गया था।
मुझसे शादी करोगे शो में पारस छाबड़ा को रिझाने के लिए लड़कियां आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। इस दौरान अंकिता ने कहा कि मूंह पर मत थूको। जिसके बाद अंकिता ने संजना से कहा कि मुझे तू कर के मुझसे बात मत करो।
मुझसे शादी करोगे शो में पारस की डायटीशियन बनने का टास्क शिवानी और आंचल को दिया गया था। जिसके बाद शिवानी ने इस टास्क में आंचल को हराते हुए ये टास्क जीत लिया है।
पारस को रिझाने के लिए लड़कियों में जंग शुरू हो गई है। जिसके बाद लड़कियां पारस को केक खिलाती नजर आ रही हैं। जिसके बाद पारस उनसे दूर भागते नजर आ रहे हैं।
मुझसे शादी करोगे शो में एक बार फिर कंटेस्टेंट तेहरान की रीएंट्री हुई है। उनकी रीएंट्री से शो की दुल्हन शहनाज गिल खुश नजर नहीं आ रही हैं।
मुझसे शादी करोगे शो में संजना से लड़ाई के बाद हीना पांचाल फूट फूट कर रोती दिख रही हैं। जिसके बाद बलराज सयाल, अंकिता श्रीवास्तव उन्हें मना रहे हैं। जिसके बाद भी हीना नहीं मान रही हैं वहीं शहबाज भी हीना को मनाने में लगे हैं।
मुझसे शादी करोगे घर में पहुंचे पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को सुबह हुई लड़ाई के बारे में बता रहे हैं। जिसके बाद पारस ने संजना से कहा कि तुम अपने शब्दों पर काबू रखा करो।
संजना और हीना में लड़ाई हो रही है। इस दौरान संजना ने शब्दों की लिमिट पार करते हुए हीना को नाचने वाली बता दिया। जिसके बाद बाकी लड़कियां भी संजना के शब्दों की वजह से उनसे खफा हो गई हैं।
अंकिता ने हीना और मयूर के सामने कहा कि मेरा रोमांस करने का मन कर रहा है। इसके बाद हीना ने पूछा किसके साथ रोमांस करना चाहती हो तो अंकिता ने पारस का नाम ना लेकर बलराज का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मैं बलराज से रोमांस करना चाहती हूं।
शो में शहनाज को अपना आइडियल मानने वाली संजना, नवदीश से कह रही हैं कि शहनाज को मैं शो में आने से पहले अपना आइडियल मानती थीं। लेकिन अपनी हरकतों की वजह से शहनाज मेरी नजर में गिरती जा रही है।
मुझसे शादी करोगे में अंकिता से संजना ने चाय बनाने को कहा जिसके बाद अंकिता ने साफ मना कर दिया और कहा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझसे चाय बनाने की कहने की। जिसके बाद संजना ने भी उल्टा जवाब दिया।
नवदीश, अंकिता के चरित्र पर उंगली उठा रही होती है जिसके बाद शहनाज गिल अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं कि अगर तुमने किसी के चरित्र पर उंगली उठाई तो तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगी। शहनाज यहीं शांत नही होती और नवदीश के बाद संजना को भी जमकर फटकार लगाती हैं।
मुझसे शादी करोगे शो से चार लड़के बाहर हो गए हैं। इस दौरान शहनाज को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। लेकिन गौतम ने चार लड़कों को शहनाज से कनेक्शन ना बना पाने की वजह से शो से बाहर कर दिया है।
अंकिता और पारस की लड़ाई के दौरान पारस ने उन्हें शादी के लिए रिजेक्ट कर दिया है। जिसके बाद अंकिता ने पारस को सबसे बड़ा फेक बता दिया। वहीं शो में हीना भी पारस के खिलाफ बोलती नजर आ रही हैं।
पारस छाबड़ा से जब गौतम गुलाटी ने पूछा कि शो में आपकी पसंदीदा लड़की कौन है, तो पारस ने झट से नवदीश का नाम ले लिया। इसके बाद पारस ने कहा कि अगर सबकुछ ऐसा ही चला तो हम शादी करके सबसे पहले पैरेंट्स से आर्शीवाद लेंगे और वृंदावन जाएंगे।
मुझसे शादी करोगे शो में पारस छाबड़ा से शादी करने आईं अंकिता श्रीवास्तव की उनसे ही तकरार हो गई है। लेकिन अंकिता के मन में बलराज को लेकर प्बायार देखा जा रहा है। दरअसल शो में दिखाया गया कि अंकिता, हीना से कहती दिख रही हैं कि बलराज जैसा मैच्योर लड़का मुझे पसंद हैं और ये कहते कहते उनकी आंखों में आंसू आ गए। बलराज के लिए अंकिता की आंखो में प्यार साफ देखा जा सकता है।