हाल ही Instagram पर वीकेंड वाली तस्वीरों में अपनी बिकनी वाली फोटोज को लेकर बॉलीवुड लाइम लाइट में जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया पर कई तरह के अश्लील कमेंट किए गए।

नेहा द्वारा अपलोड की इस फोटो पर आए अश्लील कमेंट

इसके बाद नेहा ने उनकी तस्वीरों की आलोचना करने वालों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें अपने Twitter पर मुहंतोड़ जवाब दिया है।


नेहा ने लिखा, “मैंने बीच पर सिर्फ बिकिनी पहनी है। सभी नॉर्मल लोग बीच पर यही पहनते हैं और हां मैंने Selfie ली और उसे पोस्ट कर दिया।


एक बार कोशिश करें। यदि किसी महिला को फॉलो करते हैं तो उसका अपमान ना करें और उसके वॉल पर अपनी अपना फ्रस्टेशन ना निकालें।

Also Read: Bollywood एक्ट्रेस नेहा धूपिया का लंबे समय बाद दिखा Bold अवतार, शेयर की Hot Photos 

गौरतलब है कि इससे पहले, छोटे पर्दे की कलाकार और ‘महादेव’ में पार्वती की भूमिका निभाने वाली सोनारिका भदोरिया ने अपनी समुद्र तट की हॉट Photos इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। भदोरिया की इन तस्वीरों पर भी कई तरह के अश्लील कमेंट्स किए गए।

Also Read: ऋतिक के साथ रिश्तों को लेकर सुजैन ने तोड़ी चुप्पी- बयां की तलाक लेने की असली वजह