टीवी एक्ट्रेस और रीयल्टी शो एमटीवी रोडीज की विनर रह चुकीं आंचल खुराना को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा। आंचल की उम्र अभी तीस साल भी नहीं हुई है। उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि आंचल हाल ही में जीटीवी के शो ‘मेरी सासू मां’ में भी नजर आई थीं।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आंचल ने कहा, ‘यह पांच दिन पहले हुआ। मेरी दिल की धड़कनें धीमी पड़ गईं और मुझे कमजोरी महसूस होने लगी। इसके बाद मैं डॉक्टर के पास गई, जिसने मुझे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। कुछ ही पलों में मेरी नब्ज की दर 180-190 तक पहुंच गई। मेरे शरीर की रंगत पीली पड़ गई। मुझे उल्टियां होने लगी और मेरी आंखें पलट गईं। डॉक्टर मेरी हालत देखकर हैरान थे। मेरे घरवाले परेशान हो गए और रोने लगे। एक पल के लिए सबको लगा कि मेरी मर चुकी हूं।’ एक्ट्रेस ने कहा कि वे उस दिन को कभी नहीं भूलेंगी। उस दिन उनका मौत से सामना हुआ था।