MTV पर प्रसारित होने वाले शो ‘Girls On Top’ की एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा इन दिनों गोआ में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने रिसॉर्ट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। सलोनी अपने सेक्सी लुक और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने कुछ ही वक्त पहले महिलाओं से संबंधित संवेदनशील मुद्दों को उठाते हुए कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थीं। और अब उन्होंने अपनी गोवा ट्रिप की बिकिनी पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। इनमें से एक तस्वीर जिसमें वह रास्ते में डूबते सूरज को अपने चेहरे से छिपा रही हैं, को तकरीबन 10 हजार लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो- बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’; रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर

सलोनी ने समंदर के बीच से लेकर गेस्ट हाउस और बार तक की तस्वीरें पोस्ट की हैं। बिस्तर पर बिकिनी पहन कर लेटी हुई अपनी तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- “मैंने यह तस्वीर तैरने जाने से ठीक पहले क्लिक की है। मैंने सोचा… कोई कैसे सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकता है? जाहिर है अपने ब्रेस्ट से। लेकिन यह पोस्ट सेक्स या न्यूडिटी के बारे में नहीं है। अब क्योंकि मैंने आपका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है तो जरा अपने रैगिंग हार्मोंस को कुछ पल और रोकिए। यह पोस्ट कैंसर के बारे में है। अक्टूबर ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ होता है। क्या आप जानते हैं कि भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे कॉमन है?”

इस तरह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने के बाद सलोनी ने ब्रेस्ट कैंसर से रिलेटेड कई जरूरी फैक्ट्स अपनी पोस्ट में लिखे हैं। उन्होंने बताया कि 2012 में तकरीबन 70 हजार महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से मारी गई थीं। उन्होंने कड़े शब्दों में लिखा है, “इलाज से बचाव बेहतर है। यदि आपके बच्चे हैं तो उन्हें इस बारे में बताइए। क्योंकि यदि आप नहीं बताएंगी तो वैसे भी एक दिन वह 14 साल का हो जाएगा और पोर्न मैग्जीन्स में महिलाओं के ब्रेस्ट देखना शुरू कर देगा।” अब क्योंकि आपको उनकी पोस्ट के बारे में हम कई जरूरी जानकारियां बता चुके हैं तो आइए देखते हैं सलोनी की गोआ की छुट्टियों की यह शानदार तस्वीरें-