बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक मलेशियाई इवेंट में कुछ लड़के-लड़कियां कॉलेज के कॉनवोकेशन डे पर फिल्म ‘दिलवाले’ का गाने ‘जनम-जनम’ गा रहे हैं। यह वीडियो Malayasia gives tribute to srk नाम के यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया गया है जहां इसे अब तक 11 हजार लोग देख चुके हैं। मैनेजमेंट एंड साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस शाह आलम, सेलेंगोर मलेशिया में हुए इस 18वें कॉनवोकेशन डे में यह गाना कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा परफॉर्म किया गया। इवेंट में ढेरों स्टूडेंट्स को ब्लू और ब्लैक कलर की ड्रेस पहने आप वीडियो में देख सकते हैं। इस म्यूजिकल ग्रुप को उनका इंस्ट्रक्टर गाइड कर रहा है और लड़के-लड़कियां कोरस में गाना गा रहे हैं।

गाने के आखिर में आप ऑडिटोरियम में बैठे सभी स्टूडेंट्स की तालियों की गड़गड़ाहट साफ तौर पर सुन सकते हैं। इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा है। शुक्रिया मलेशिया और सभी बच्चों को जिंदगी भर के लिए ऑल द बेस्ट। शाहरुख के इस ट्वीट को तकरीबन हजार लोगों ने कुछ ही मिनटों के अंदर रीट्वीट किया है। वहीं 2 हजार 900 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। जहां तक शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात है तो 25 जनवरी 2017 को उनकी फिल्म रईस रिलीज के लिए तैयार है। शाहरुख की फिल्म रईस ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल के साथ रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों की टक्क्टर में हालांकि यह देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म की कमाई ज्यादा रहती है। रईस का टीजर और ट्रेलर दोनों ही पहले ही रिलीज किया जा चुका है, हालांकि सनी लियोनी के गाने लैया मैं लैला के अलावा अब तक फिल्म का कोई भी गाना रिलीज नहीं किया गया है।

रईस का ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। 16 जुलाई 2015 में रिलीज किए गए इसके टीजर को जहां अब तक 21 करोड़ 273 लोगों ने अब तक देखा है, वहीं 6 दिसंबर 2017 को रिलीज किए गए फिल्म को ट्रेलर को महज 13 दिन में 2 करोड़ 81 लाख लोगों ने देखा और 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख के एक्शन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्टिंग के अलावा लोग जिस चीज का बेसब्री से इंतिजार कर रहे हैं वह है फिल्म में सनी लियोनी के गाने लैला-ओ-लैला गाने गाने पर उनका डांस। हालांकि गाने को तो मेकर्स शायद क्रिसमस ईव या न्यू ईयर से पहले रिलीज करें। लेकिन फिल्म में सनी लियोनी का फर्स्ट लुक फिलहाल रिलीज कर दिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=bnjQwhw0NL4&feature=youtu.be&app=desktop