काफी समय से सुर्खियां बटोर रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड [एमएसजी] को सेंसर बोर्ड की तरफ से तो ग्रीन सिगनल मिल गई थी लेकिन इस फिल्म के खिलाफ गुड़गांव, दिल्ली और हिसार में जमकर विरोध किया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अपनी फिल्म पर विरोध को देखते हुए गुरमीत राम रहीम का कहना है कि इस फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है जिसका विरोध हो।

गुरमीत राम रहीम की मानें तो क्या समाज से बुराइयों को समाप्त करने का संदेश देना बुरी बात है। इस फिल्म में ऐसे ही संदेश हैं।

msg, Messenger of God, gurmeet ram rahim, gurmir ram rahim, film msg, protest in delhi, gurgaon, hisar national news
इस फिल्म का उद्देश्य युवाओं को नशे, वेश्यावृत्ति और अन्य बुराइयों से दूर रखना है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

बताया गया है कि सेंसर बोर्ड की चेयरपर्सन लीला सैमसन ने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। उधर, गुड़गांव में फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध कर रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और आईएनएलडी व इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की आशंका थी इसीलिए 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।