क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को उनके गृह राज्य झारखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘‘30 सितंबर को रिलीज होने जा रही धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म को झारखंड सरकार ने कल मनोरंजन टैक्स फ्री कर दिया।’’ उधर फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने बताया, ‘‘धोनी का जन्म रांची में हुआ था और वहीं से उनकी यात्रा शुरू हुई। हमलोग बहुत उत्साहित हैं और झारखंड सरकार के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने धोनी के जीवन पर बनी फिल्म का इस तरह खुले हाथों से स्वागत किया।”
निर्देशक नीरज पांडे डायरेक्टेड इस फिल्म में धोनी के जीवन के संघर्ष और उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी कहानी को पर्दे पर उतारने की बखूबी कोशिश की है। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत धोनी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म दिखाती है कि किस तरह से धोनी के कोच, मार्गदर्शक और दोस्त युवा धोनी (सुशांत) को एक महान क्रिकेटर बनने और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के लिए प्रेरित करते हैं। फिल्म में सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, अनुपम खेर, भूमिका चावला और अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया है। फिल्म की रिलीज डेट 30 सितंबर है लेकिन धोनी के फैन्स में अभी से फिल्म का सुरूर बना हुआ है।
सुशांत सिंह राजपूत के अलावा धोनी खुद फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी संजीदा हैं और प्रत्येक कुछ दिनों के अंतराल पर फिल्म के टीजर एवं सुशांत के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। देखिए फिल्म के कुछ टीजर-
He would stop at nothing. Watch the 1st official dialogue promo of #MSDhoniTheUntoldstory
A video posted by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on
#captaincool to #captaincurious Watch the video Now :)) (Link in the bio )
A photo posted by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on
