भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘MS Dhoni: The Untold Story’ का थीम सॉन्ग ‘हर गली में धोनी है’ 21 सितंबर को यूट्यूब पर आ गया है। रोचक कोहली की आवाज में गाए गए इस गाने पर चंद ही घंटों में 11 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं। न सिर्फ गाने के बोल शानदार हैं बल्कि वीडियो भी ऐसा है जो आपको पूरी तरह धोनी के रंग में रंग जाता है। फिल्म भले ही 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है लेकिन इसका बुखार अभी से दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म का टीजर बेहद दमदार था, और इसके बाद जब ट्रेलर आया तो इन्होंने फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की जिज्ञासा और अधिक बढ़ा दी। मेकर्स लगातार फिल्म के टीजर्स रिलीज कर रहे हैं ताकि रिलीज डेट तक दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म में बनी रहे।

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म को निर्देशित किया है डायरेक्टर नीरज पांडे ने। रोचक कोहली का यह गाना कुछ ऐसा है कि इसके बहुत जल्द फैन्स के जुबान पर चढ़ जाने की उम्मीद है। गाने को लिखा है मनोज मुंताशिर ने और कंपोज किया है अमान मलिक है। यदि गाने के वीडियो के बारे में आपको और बताएं तो किस तरह धौनी के फैन्स गली-गली में उनके क्रिकेट शॉट्स से लेकर उनके चाल ढाल और विकेट कीपिंग के अंदाज को कॉपी करते हैं इसे बखूबी फिल्माया गया है।

READ ALSO: क्या आप जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और महेंद्र सिंह धोनी में कौन सी बातें हैं कॉमन?