कयास लगाए जा रहे थे कि सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ एक हफ्ते के भीतर ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की इस बायोपिक ने पहले हफ्ते में कुल 94.13 करोड़ की कमाई की है। यानि सुशांत सैकड़ा लगाने से बस थोड़ा सा चूक गए। लेकिन उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। बता दें कि ओपनिंग डे (शुक्रवार) पर फिल्म ने 21.30 करोड़ की कमाई की, शनिवार को आंकड़ा थोड़ा गिरा और आखिरी शो खत्म होने तक फिल्म ने 20.60 करोड़ बटोरे। रविवार को फिल्म ने सबसे ज्यादा 24.10 करोड़ कमाए। सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई क्रमशः 8.51 करोड़ और 7.52 रही। बुधवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा थोड़ा और नीचे आया और इसने 6.60 करोड़ की कमाई की। गुरुवार को फिल्म ने सबसे कम यानि 5.50 करोड़ कमाए।
बता दें कि यह पूरा आंकड़ा फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलगू वर्जन की कमाई को मिलाकर है। इसमें फिल्म की बाहर की कमाई जोड़ी नहीं गई है। लेकिन यदि फिल्म की भारत से बाहर की कमाई को इस आंकड़े में जोड़ दिया जाए तो यह 100 करोड़ को पार कर जाती है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जहां तक बात है तो फिल्म का बिजनेस वक्त के साथ कमजोड़ पड़ा है और आने वाले वक्त में इसका बिजनेस और भी डाउन हो जाएगा। इस हफ्ते रिलीज हुई हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर स्टारर मिर्जिया भी ‘धोनी’ के बिजनेस को प्रभावित करेगी।
#MSDhoniTheUntoldStory Fri 21.30 cr, Sat 20.60 cr, Sun 24.10 cr, Mon 8.51 cr, Tue 7.52 cr, Wed 6.60 cr, Thu 5.50 cr. Total: ₹ 94.13 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2016
#MSDhoniTheUntoldStory collected ₹ 94.13 cr in Week 1… Will cross ₹ 100 cr in Weekend 2… Total includes Hindi+Tamil+Telugu versions…
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2016
गौरतलब है कि फिल्म ‘धोनी’ में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी के अंदाज और उनके बैटिंग स्टाइल को कॉपी करने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसका एक वीडियो सुशांत ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था। सुशांत फिल्म में दिशा पट्टानी का अभिनय भी दिल छू लेने वाला है।
Read Also: REVIEW: बेमिसाल लव स्टोरी है ‘मिर्जिया’, दिखी हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर की मेहनत

