भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म MS Dhoni – The Untold Story के रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं। नीरज पांडे निर्देशित यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होनी है। इस बीच सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी बेटी जीवा के साथ पोस्ट की गई माही की एक तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया है। इस तस्वीर में माही ने अपनी बेटी को गोद में उठा रखा है और पिंक ड्रेस में वह बहुत क्यूट लग रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब धोनी ने जीवा की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है। इससे पहले भी वह अपनी क्यूट बेबी की तस्वीरें इस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करते रहे हैं। तो आइए देखते हैं धोनी की और उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें।
A video posted by @mahi7781 on
A photo posted by @mahi7781 on
गौरतलब है कि माही की बायोपिक में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई है। फिल्म में धोनी के जीवन से जुड़ी हर कहानी और किस्से को हूबहू उतारने का प्रयास किया गया है। फिल्म का रोमांच इतना ज्यादा है कि इसकी रिलीज डेट से पहले ही झारखंड राज्य में इसे सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म के कई टीजर्स और सॉन्ग्स सोशल मीडिया पर रिलीज किए जा चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘हर गली में धोनी है’ यूट्यूब पर खूब पॉपुलर हो रहा है। इसे अब साड़े 9 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने का वीडियो बहुत शानदार है, जिसमें गली मोहल्ले के बच्चों को धोनी के अंदाज में शॉट खेलते हुए और उनके अंदाज में कीपिंग करते हुए दिखाया गया है।
READ ALSO: प्रियंका चोपड़ा के महीने का मेकअप खर्च जानकर हैरान रह जाएंगे आप!