फिल्मकार महेश भट्ट ने इससे इंकार किया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से प्रेरित है।

भट्ट ने कहा कि अगर इस फिल्म में कुछ प्रेरणा ली गई है तो वह 1957 में उनके पिता नानाभाई भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म से ली गई है। उस फिल्म में अशोक कुमार थे।

उन्होंने कहा पीटीआई-भाषा से कहा कि विक्रम भट्ट ‘राज 3’ की सफलता के बाद उनके पास आए क्योंकि वह इस फिल्म को 3डी में बनाना चाहते थे।

भट्ट ने कहा, ‘‘मिस्टर इंडिया से पहले मेरे पिता ने 1957 में ‘मिस्टर एक्स’ फिल्म बनाई थी। उससे पहले विक्रम भट्ट के दादा विजय भट्ट ने 1937 में ‘मिस्टर एक्स’ बनाई तथा उससे भी पहले 1933 में ‘इनविजिबल मैन’ बनी थी।’’