सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिक टॉक की दीवानगी यूजर्स के सर चढ़ कर बोलती है, खासतौर पर युवाओं में इसका क्रेज बना रहता है। लेकिन कुछ एक ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने टिक टॉक के जरिए शोहरत के वो मुकाम हांसिल किए हैं जिसके बाद वो बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं। इन्हीं में से हैं टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर,और फैसल शेख आका मिस्टर फैसू। इन दोनों के ही टिकटॉक पर मिलियंस की तादात में फैंस हैं हालांकि फैसू का टिकटॉक अकाउंट अब बंद हो चुका है। हाल ही में टिकटॉक स्टार्स की ये जोड़ी मॉरिशिश पहुंची थी। इस दौरान ये दोनों अपने वेकेशंस पर जमकर मस्ती करते नजर आए थे।

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो मिस्टर फैजू के साथ अपने वेकेशंस एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं मिस्टर फैसू ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो जन्नत के साथ दिखे थे और उन्होंने लिखा था आई एम ऑन वेकेशंस, इतना ही नहीं उन्होंने वेकेशंस से ही जन्नत के साथ एक फोटो भी शेयर किया था और लिखा था ‘समथिंग कमिंग सून’ इसके बाद हाल ही में फैसू ने जन्नत के अलावा एक्ट्रेस और टिक टॉकर समीक्षा सूद के साथ एक वीडियो पोस्ट की और कैप्शन दिया है कि ये वो जगह है जहां मैं आना चाहता था और मै यहां हूं। फैसू के इस पोस्ट से लग रहा कि उन्हें नयी पार्टनर मिल गई है।

बता दें टिक टॉक स्टार मिस्टर फैसू युवाओं के बीच खासा पॉपुलर हैं खासकर लड़कियों के बीच उनकी काफी लोकप्रियता है। इतना ही नहीं फैसू के अलावा उनकी टीम 07 नाम का एक ग्रुप है जो टिक टॉक पर काफी चर्चित है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फैसू ने बिग बॉस को लेकर कहा था कि वो आसिम रियाज को शो में काफी पसंद करते हैं।

फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर टिक टॉक के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं। साल 2019 में मिस्टर फैजू का किसी विवाद के चलते टिकटॉक से अकाउंट सीज कर दिया गया था।