बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ आज रिलीज़ हो गई।
इस फिल्मों में कंफ्यूज से भरा प्यार दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था लेकिन आज दर्शक इस फिल्म को देख निराश होते नज़र आ रहे हैं।
इस फिल्म में भरपूर तड़का है…सैफ के डबल रोल के अलावा गोविंदा हैं, दो खूबसूरत अदाकारा इलियाना डिक्रूज, कल्की कोचलिन भी हैं।
‘हैप्पी एंडिंग’ का ट्रेलर यू ट्यूब पर देखें…
तड़का और मसाला के बावजूद यह फिल्म लोगों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई।
हांलाकि सभी स्टार्स में लोगों को गोविंदा ज्यादा पसंद आ रहे हैं। गोविंदा के चंद दृश्य होने के बावजूद वह लोगों पर अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हुए।