टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट पास होने के कारण मौनी प्रमोशन में बिजी हैं। कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि मौनी रॉय को उनका पहला ब्रेक सलमान खान ने दिया था। इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए ‘गोल्ड’ एक्ट्रेस ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें सलमान खान की वजह से काम नहीं मिला है।
रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए मौनी ने कहा, ”सच कहूं तो आपको ये सवाल रितेश (गोल्ड के निर्माता) से पूछना चाहिए। मेरी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में सलमान खान कोई रोल नहीं करने वाले थे, मुझे नहीं पता कि ऐसी खबरें आती कहां से हैं और मैं हैरान हूं कि मेरे लिए कोई ऐसा क्यों करेगा। दस साल तक एक्टिंग करने के बाद भी यह अविश्वसनीय है और एक बंगाली होने के नाते, क्या मैं खुद से कोई बंगाली कैरेक्टर को अदा नहीं कर सकती। यह दिल तोड़ने वाला है।”
रॉय ने कहा, ”कैसे इस तरह की झूठी खबरें आती रहती हैं? सबसे ज्यादा दुख की बात यह है कि एक एक्टर होने के नाते मीडिया मुझे कोई श्रेय नहीं देता है। यह मुझसे जुड़ा हुआ पल है लेकिन वे इसे मुझसे दूर ले जा रहे हैं। उसी तरह, जैसे मैं इस बारे में बात करुंगी तो उन्हें लगेगा कि मैं सलमान खान का नाम पब्लिसिटी के लिए ले रही हूं, मैं यह नहीं करना चाहती हूं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका मैं सम्मान और प्यार करती हूं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मैं उनकी तब से फैन हूं जब मैं छोटी सी थी और मैं उनके पोस्टर और तस्वीरों को जमा करती रहती थी। इसलिए मैं उनका नाम नहीं लेना चाहती लेकिन उनका नाम अब आया है को मैं साफ करना चाहूंगी कि मुझे सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस से कोई कॉल नहीं आया है।” जब मौनी से सवाल किया गया कि क्या वे ‘दबंग 3’ का हिस्सा होंगी? मौनी ने कहा, ”नहीं, मुझे अभी तक कोई कॉल नहीं आया है।”