कुछ वक्त पहले चीन में करोड़ों रुपए खर्च कर एक फिल्म बनाई गई। चीन की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म ‘असुर’ रिलीज होने के बाद बुरी तरह से पिट गई। इसके चलते फिल्म की रिलीज के बाद ही दर्शकों को इससे काफी निराशा हुई जिसके तुरंत बाद ही फिल्म को सिनेमाघरों से हटा दिया गया। इस फिल्म का कुल बजट था 113 मिलियन डॉलर। इस फिल्म को लेकर अनुमान था कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर धमाकेदार ओपनिंग करेगी। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। यह चाइनीज फिल्म अपने वीकेंड ओपनिंग में करीब 7.3 मिलियन ही कमा पाई।
ऐसे में अब इस फिल्म के डायरेक्टर फिल्म में कुछ और फेर बदल कर के इसे दोबारा बनाने के बारे में सोच रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म अगर दूसरी बार भी पिट गई तो यह फिल्म सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन जाएगी। इस फिल्म की कहानी बौद्ध पौराणिक कथा पर कुछ हद तक आधारित फिल्म है।
बता दें, इस फिल्म को बनने में करीब 6 साल लगे। अलीबाबा पिक्चर्स की इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एक फैंटेसी बेस्ड फिल्म है जिसका पहला पार्ट तिब्बतन बुद्धिश मैथॉलोजी पर आधारित है। इसके अलावा फिल्म ट्रेडिशनल चाइनीज कल्चर का मिक्शचर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म पर कुल 750 मिलियन यूवान ($113.5 million) यानी 774 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। फिल्म को शुक्रवार को रिलीज किया गया। लेकिन चाइनीज टिकट प्लैटफॉर्म के मायोन ने बताया कि फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 7.3 मिलियन डॉलर्स की ही कमाई की है।