ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप और भारतीय मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो मोरक्को में युवा लड़कियों को शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा का सहयोग करेंगी। महिलाओं की शिक्षा एवं सशक्तीकरण के मिशेल ओबामा के प्रयास ‘लेट गर्ल्स लर्न’ कार्यक्रम के तहत 67 वर्षीय स्ट्रीप ने माराकेश में अपने विचार साझा किए।
पीपुल्स मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रीप विश्वविद्यालय जाने वाली अपने परिवार की पहली महिला हैं। उन्होंने किशोरियों को प्रोत्साहित किया और कभी हार नहीं मानने की सलाह दी। स्ट्रीप ने कहा, ‘प्रत्येक अकेले इंसान की अलग कहानी है। यह मेरा जीवन है और मैं जानती हूं कि हार मानना एक भयंकर चीज है। क्योंकि जब आप हताश हो जाते है या हार जाते हैं तो सब चीजें छूट जाती हैं।