टीवी एक्टर मोहित रैना अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। टीवी गलियारे में चर्चा थी कि मोहित टीवी अदाकारा मौनी रॉय के डेट कर रहे हैं। जबकि मोहित हमेशा इस बात को नकारते आए हैं। मोहित ने हमेशा मौनी को अपना अच्छा दोस्त बताया है। मोहित और मौनी ने चैनल लाइव ओके के शो ‘देवों के देव महादेव’ में एक साथ काम किया था। कहा जाता है कि उस समय ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। मोहित और मौनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में टीवी एक्टर मोहित ने कहा, ”मैं हमेशा से ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को मेंटेन रखता हूं। जहां तक मौनी को डेट करने की बात तो यह केवल अफवाह है। मेरे टीवी जगत में कई अच्छे दोस्त हैं जो मेरे दिल के करीब हैं जिनमें से एक मौनी हैं। हम दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।” मोहित और मौनी को कई बार एक साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। दोनों ने दीवाली का त्योहार भी एक साथ सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।

जब मोहित से ये सवाल किया गया तो मोहित ने कहा, ”मौनी और मेरे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मेरे और मौनी के बीच कुछ चीजें कॉमन है जो हमारी दोस्ती को मजबूत बनाती हैं। मोहित ने कहा कि मेरे और मौनी दोनों के परिवार फिल्मी बैकग्राउण्ड से कोई ताल्लुक नहीं रखते। हम दोनों ही छोटे टॉउन से हैं।”

बता दें कि मोहित जल्द ही एक टीवी शो में नजर आने वाले हैं। मोहित के शो का नाम है ’21 सरफरोश : सारागढ़ी 1897′ है। यह 12 फरवरी को ऑन एयर होगा।