बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने थे। एक तरफ जहां ऋतिक रोशन की मोहनजो दारो पर्दे पर आई तो वहीं दूसरी तरफ उसे टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार स्टारर रुस्तम थी। बॉक्स ऑफिस पर भले ही टक्कर रही और जीत रुस्तम अक्षय कुमार की हुई लेकिन उनका कहना है कि दोनों के बीच क्लैश नहीं है और दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं।
बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में 12 अगस्त को आई थीं। इनमें से रुस्तम ने अबतक 50 करोड़ के पार की कलेक्शन कर ली है। वहीं मोहनजो दारो ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 30 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। जबकि फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ तक पहुंचा था। जब अक्षय से पूछा गया कि क्या एक दिन फिल्म के रिलीज होने से दोनों की दोस्ती में कुछ फर्क पड़ा है तो उन्होंने कहा, हम अब भी पड़ोसी हैं, अच्छे दोस्त हैं, बात करते हैं और साथ खाना खाते हैं। वहीं जब अक्षय से पूछा गया कि क्या ऋतिक ने उन्हें फिल्म के अच्छे परफॉर्मेंस पर बधाई दी हैं तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई कॉल या मैसेज नहीं किया है।
अक्षय ने कहा, क्लैश सही शब्द नहीं है। दो फिल्मों के साथ रिलीज होने पर क्लैश शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं है। हम कभी एक दूसरे के साथ क्लैश नहीं करते। हम हमेशा प्रार्थना करते हैं कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चलें। अगर फिल्में चलेंगी तो ही एक्टर चलेंगे और इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी।
उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि कमर्शियली हर फिल्म अच्छा करे। हम हॉलीवुड की तरह फिल्में करना चाहते हैं। वो बड़ी एक्शन फिल्में बनाते हैं। ये तभी हो सकता है जब फिल्में चलें और अच्छी कमाई करें।

