मोहनजो दारो के ग्रैंड ट्रेलर में अपने ब्राउनी लुक के साथ लोगों का दिल जीतने वाली ऋतिक अब फिल्म के नए गाने के साथ आ गए हैं। इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज हुआ है। गाना ‘तू है’ एक रोमैंटिक नंबर है जिसे ए.आर.रहमान ने कंपोज किया है और सना मोइदुती के साथ मिलकर गाया भी है।
इस गाने में ऋतिक और फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। इस फिल्म में ऋतिक न्यू कमर पूजा को रोमांस करते नजर आएंगे। यही वजह है कि इस पीरियड का फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक राजकुमारी के रोल में पूजा इस गाने में एक व्हाइट ड्रेस पहने सिर पर फूलों का एक ताज पहने बड़ी ही खूबसूरत दिख रही हैं।
