Mohalla Assi, Pihu Movie Review and Release Updates: इस हफ्ते यानी 16 नवंबर को विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पीहू’ रिलीज हो चुकी है। वहीं इस फिल्म के साथ बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्में इस वक्त दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखी हैं। फिल्म ‘पीहू’ दर्शकों को इसलिए लुभा रही है क्योंकि सस्पेंस से भरी हुई इस फिल्म में मात्र 2 साल की बच्ची का नेचुरल काम है। वहीं ‘मोहल्ला अस्सी’ की पॉपुलैरिटी का कारण है कि फिल्म जब से बनी तभी से कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गई थी। फिल्म में बेहिसाब गालियां भरी पड़ी हैं। हर चौथेे-पांचवे डायलॉग के बाद दर्शकों के कानों में गाली की गूंज सुनाई देगी। पॉलिटिकल इशू से घिरी इस फिल्म में आपको ऐसे दृश्य भी हैरान कर सकते हैं जिसमें भगवान शिव के किरदार के मुख से भी गाली निकलती है। सेंसर बोर्ड में फिल्म के अटकने की एक वजह ये दृश्य भी थे। ऐसे में ये दोनों फिल्में ही अपने आप में काफी कुछ समेटे हुए हैं, जिसे देखने के लिए फैन्स काफी उतावले नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि दर्शकों से इन दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है:-
Mohalla Assi, Pihu Movie Review Updates: दो साल की ‘पीहू’ सनी देओल की फिल्म को दे रही टक्कर, यहां जानिए ऑडियंस रिएक्शन
Mohalla Assi, Pihu Movie Review and Release Updates: फिल्म 'पीहू' दर्शकों को इसलिए लुभा रही है क्योंकि सस्पेंस से भरी हुई इस फिल्म में मात्र 2 साल की बच्ची का नेचुरल काम है। वहीं 'मोहल्ला अस्सी' की पॉपुलैरिटी का कारण है कि फिल्म जब से बनी तभी से कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गई थी। फिल्म में बेहिसाब गालियां भरी पड़ी हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-11-2018 at 10:08 IST
विनोद कापड़ी की फिल्म को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करेगी।
फिल्म पीहू सनी की फिल्म मोहल्ला अस्सी के सामने टफ कॉम्पिटशन बन कर उभर रही है। माना जा रहा है सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी अपने पहले दिन में करीब एक करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
फिल्म देखने पहुंचे लोग खुद मेहसूस कर रहे हैं कि ऑडियंस इस फिल्म को लेकर कितना सीरियस है। फिल्म पीहू को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म देखने के बाद लोग काफी इमोशनल होकर थिएटर्स से बाहर निकल रहे हैं।
आम जनता के साथ सेलेब्स भी फिल्म के रिव्यू दे रहे हैं..
फिल्म पीहू को लेकर दर्शकों के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं..
' मोहल्ला अस्सी' और 'पीहू' दोनों ही फिल्में इस वक्त दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखी हैं। फिल्म 'पीहू' दर्शकों को इसलिए लुभा रही है क्योंकि सस्पेंस से भरी हुई इस फिल्म में मात्र 2 साल की बच्ची का नेचुरल काम है। वहीं 'मोहल्ला अस्सी' की पॉपुलैरिटी का कारण है कि फिल्म जब से बनी तभी से कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गई थी।
फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में साक्षी तंवर सनी की पत्नी के किरदार में हैं। सनी फिल्म में गंगा के घाट में पुजारी के रूप में नजर आते है। सनी फिल्म में अपने किरदार में काफी जम रहे हैं। इससे पहले साक्षी तंवर सुपरस्टार आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में भी साक्षी एक घरेलू महिला के किरदार में थीं।
फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' को बने हुए काफी वक्त हो गया था। लेकिन फिल्म अब जाकर रिलीज की गई है। सनी की फिल्म एक कॉन्ट्रवर्शियल इशू पर बेस्ड है ऐसे में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 2 सालों से रोक कर रखा हुआ था।
विनोद कापड़ी की फिल्म में न तो कोई बड़ा अभिनेता है और न ही अभिनेत्री। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘पीहू’ में केवल दो साल की बच्ची ने ही अभिनय किया है। वहीं इसके उलट 'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन जैसे कलाकार मौजूद हैं। दोनों ही फिल्मों का जॉनर बिलकुल अलग है। एक सस्पेंस से भरी हुई फिल्म है तो दूसरी पॉलिटिकल इशू पर बेस्ड फिल्म है। दर्शक अपने इंट्रस्ट के हिसाब से फिल्म को तवज्जो दे रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग विनोद की फिल्म 'पीहू' की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। वजह है कि फिल्म में 2 साल की बच्ची का लाजवाब काम है। वहीं फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जिसे हिंदी सिनेमा में आज तक वैसे नहीं दर्शाया गया जैसे बड़े पर्दे पर विनोद कापड़ी दिखा रहे हैं।
फिल्म 'पीहू' के साथ सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म में सनी देओल के अलावा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस साक्षी तंवर और रवि किशन भी हैं।
'मिस टनकपुर' के निर्माता विनोद कापड़ी ने फिल्म 'पीहू' का निर्माण किया है। पीहू' फिल्म में पीहू नाम की ही बच्ची अदाकारी कर रही है। यह बच्ची मात्र दो साल की है। फिल्म के डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने 'पीहू' में ऐसा कुछ दिखाया है जिसे देखकर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है।