Mohalla Assi Box Office Collection Day 2: 16 नवंबर को सिनेमाघरों में ‘मोहल्ला अस्सी’ और ‘पीहू’ फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। साक्षी तंवर, सनी देओल और रविकिशन जैसे तमाम सितारे सजी फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। दर्शकों की ओर से भी फिल्म को लेकर अच्छे कमेंट्स नहीं मिले हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो सकती है। हालांकि फिल्म से ओपनिंग डे पर उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म डेढ़ करोड़ रुपए के आसपास का बिजनेस कर सकती है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन केवल 25 लाख रुपए की कमाई की है। दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है।

मेकर्स की ओर से फिल्म का ज्यादा प्रचार भी नहीं किया गया। एक कारण यह भी हो सकता है कि फिल्म दर्शकों को बॉक्सऑफिस तक न लाने सके। फिल्म में कई अपशब्दों और आपत्तिजनक सीन को भी दिखाया गया है। जिसके कारण लोग परिवार समेत फिल्म देखने जाने से पीछे हट रहे हैं। फिल्म में बनारस की गलियों और गालियों की भरमार है। साथ ही फिल्म एक विवादित मुद्दे को लेकर भी बातचीत की गई है। जिसके चलते सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के कई सीन पर कैंची चलाई थी।

‘मोहल्ला अस्सी’ के साथ एक अन्य फिल्म ‘पीहू’ ने भी दस्तक दी है। ट्रेड एनालिस्ट ऐसे कयास लगा रहे हैं कि ‘पीहू’ ‘मोहल्ला अस्सी’ को जबरदस्त टक्कर दे सकती है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकती है। जबकि ज्यादातर फिल्में वीक डेज की तुलना में वीकेंड में शानदार कमाई करती हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/