आजकल टीवी स्टार्स गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी कड़ी में लेटेस्ट नाम जुड़ा है पार्थ समथान का जिन्हें आप सभी कैसी ये यारियां शो में देख चुके हैं। उन्हें धारा 354 ए के तहत छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मॉडल सुष्मिता चक्रवर्ती ने उनके खिलाफ मुंबई के बांगर में केस दर्ज करवाया है। पार्थ दो दिन पहले ही मुंबई वापस लौटे हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। मगर उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया है। पार्थ इस विवाद में शामिल होने वाले पहले स्टार नहीं हैं। वो हमेशा किसी ना किसी विवाद में शामिल होते रहते हैं।
पार्थ ने इस मामले को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। शुरुआत करते हुए मैं बताना चाहता हूं किय यह केस पूरी तरह से झूठा आधारहीन है। आज मैं पुलिस स्टेशन गया था और उन्हें अपना बयान दिया। और मैं इससे बाहर हूं और हां दोस्तों के बीच कुछ विवाद हुआ था। उसने लगभग डेढ़ साल बाद मामला दर्ज कराया गया है। स्टेशन पर मुझे पता चला कि वो लड़की सुष्मिता चक्रवर्ती विकास गुप्ता के साथ पुलिस के पास आई थी और उसने बिना किसी सबूत के केस दर्ज करवाया है। यह मेरे खिलाफ साजिश रची गई है।
दूसरे ही दिन वो मेरे पास आई और मुझसे कहा कि मुझे अपने गलती का अहसास हो गया है और मैं केस वापस लेना चाहती हूं। लेकिन क्योंकि उसने एफआईआर दर्ज करवाई है इसलिए पुलिस केस को वापस नहीं ले सकती है। आज मैंने सुष्मिता के साथ हुई बात के अपने सभी कॉल रिकॉर्ड और वाट्सऐप पर हुई बातचीत को पुलिस के पास जमा करवा दिया है। जिसमें यह साफ है कि वो केस वापस लेना चाहती है और उसने यह सब भावनाओं में बहकर किया। और उसके बाद मुझसे इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने की गुजारिश की।
समय के साथ बार बार विकास गुप्ता मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करता रहता है और इस बात से हर कोई वाकिफ है। इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मुझे पता है कि दर्शक बहुत सेंसिबल हैं और उन्हें पता है कि क्या चल रहा है। दर्शक इससे पहले भी मुझे बेवकूफी भरे विवादों में देख चुके हैं। वहीं महिलाओं को ऐसी परिस्थितियों में कानून द्वारा विशेष अधिकार दिए जाते हैं। जिसकी मैं इज्जत करता हूं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वो इसका गलत इस्तेमाल करें और मुझे या किसी और को इसके जरिए नीचा दिखाएं। धन्यवाद।