महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने पाक कलाकारों के साथ फिल्म बनाने पर निर्माता करण जौहर और महेश भट्ट को धमकी दी है। एमएनएस ने कहा है कि उसकी अपील के बाद भी इन दोनों निर्माताओं ने अभी तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। एमएनएस के चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमीय खोपकर ने कहा, “हमने उरी हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री से अपील की थी कि पाक कलाकारों के साथ फिल्में न बनाई जाय लेकिन महेश भट्ट और करण जौहर ने उनकी अपील पर कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी है।” समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए खोपकर ने कहा, “अगर ये लोग पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेंगे तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।” एमएनएस नेता ने कहा कि अगर ‘रईस’ फिल्म में पाक कलाकार माहिरा खान को बदला जाता है तो हम उसका स्वागत करेंगे, वरना हम फिल्म रिलीज होने नहीं देंगे।
गौरतलब है कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी के बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की अपकमिंग मूवी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी थी। एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे ने कहा था कि वो पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ हिन्दुस्तान में रिलीज होने नहीं देंगी। साथ ही पाक आर्टिस्ट के साथ कोई भी फिल्म देश में नहीं बनाने देंगे। फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री है। शालिनी के अलावा एमएनएस नेता अमीय खाोपकर ने भी धमकी दी है कि सभी पाकिस्तानी एक्टर और कलाकार 48 घंटे में भारत छोड़ दें।
खाोपकर ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी कलाकार भारत नहीं छोड़ते हैं तो वो खुद उन्हें पकड़कर बाहर करेंगे और पीटेंगे भी। एमएनएस नेता ने धमकी देते हुए कहा है- ‘पाकिस्तानी कलाकार तो मार खाएंगे ही, साथ में जो यहां प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, उनको भी पीटेंगे।’ बता दें कि इससे पहले भी राहत फतेह अली खान, अली जफर, आतिफ असलम, फवाद खान, कॉमेडियन शकील, अली अजमत, मुस्तफा जाहिद और जावेद बशीर जैसे कलाकार और गायक बॉलीवुड में काम करते रहे हैं।
Read Also- पाक कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी पर बंटा बॉलीवुड, अभिजीत भट्टाचार्य ने मिलाए मनसे से सुर