पश्चिम बंगाल से संबंध रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए। बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (Bangal Chunav 2021) को देखते हुए कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा से ठीक पहले उसी मंच से मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शमिल हुए थे। मिथुन चक्रवर्ती का लेफ्ट की पार्टियों से संबंध होना और फिर बीजेपी में शामिल होना एक बड़ा यू टर्न माना जा रहा है। मिथुन के राजनीतिक जीवन की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ बड़ी ही दिलचस्प रही। उन्होंने शादी तो की योगिता बाली से लेकिन श्रीदेवी को पसंद करने लगे। कहा जाता है कि मिथुन और श्रीदेवी ने शादी भी कर ली थी।

इस फ़िल्म के दौरान हुआ दोनों के बीच प्यार- फ़िल्म, ‘जाग उठा इंसान’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और मिथुन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। हालांकि मिथुन उस वक्त शादीशुदा थे। उन्होंने 1979 में योगिता बाली से शादी कर ली थी। योगिता बाली किशोर कुमार की दूसरी पत्नी थीं और उनसे तलाक के बाद मिथुन से योगिता की शादी हुई थी। ‘जाग उठा इंसान’ 1984 में रिलीज हुई और फ़िल्म के खत्म होने के बावजूद भी मिथुन और श्रीदेवी के मिलने का सिलसिला नहीं रुका।

दोनों ने की गुपचुप शादी- कहा जाता है कि मिथुन ने श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। 1985 में दोनों ने बिना किसी को बताए शादी की थी। मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की खबर जब योगिता बाली को हुई तो वो बहुत टूट गईं, लेकिन वो किसी भी हाल में मिथुन से दूर नहीं होना चाहती थीं। पहले ही किशोर कुमार से उन्हें धोखा मिला था और ऐसे में वो मिथुन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं।

 

बाद में उन्होंने यह भी स्वीकार लिया कि अगर मिथुन किसी और को भी घर में लाते हैं तो वो रह लेंगी। उन्होंने स्टार एंड स्टाइल नामक मैगजीन को बताया था, ‘अगर वो दूसरी पत्नी लाते हैं तो भी मैं इस बात को स्वीकार कर लूंगी।’

 

योगिता बाली ने की थी आत्महत्या की कोशिश-  जब योगिता बाली को मिथुन और श्रीदेवी की शादी का पता चला तो वो खुद को संभाल नहीं पाईं और उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। मिथुन चक्रवर्ती इस घटना के बाद बहुत मुश्किल में पड़ गए, वो अपनी पत्नी को नहीं छोड़ना चाहते थे। इसलिए उन्होंने श्रीदेवी से दूरी बना लेना ही उचित समझा। इस तरह दोनों का यह रिश्ता साल 1988 के आसपास खत्म हो गया।