मिथुन चक्रवर्ती विवेक अग्निहोत्री की फिल्म, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग को लेकर मसूरी में हैं और खबर है कि फूड पॉइजनिंग के कारण वो सेट पर गिर गए। मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में एक अहम रोल निभा रहे हैं और वो एक आउटडोर सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर गिर पड़े। सीन बहुत बड़े स्केल पर शूट किया जाना था और उस सीन में मिथुन चक्रवर्ती को कुछ एक्शन भी करना था।
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘एक एक्शन सीन को फिल्माया जाना था, काफी बड़े स्केल पर शूट होना था और सीन में मिथुन का किरदार ही अहम था। उन्हें जबरदस्त फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई और वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। थोड़ा वक्त आराम करने के बाद उन्होंने वो सीन पूरा किया।’ विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि मिथुन फिल्म के सेट पर कभी बीमार पड़ गए हो।
उन्होंने कहा, ‘मिथुन ने मुझे बताया कि उनके 4 दशकों के करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ कि सेट पर उनकी तबियत खराब हो गई हो। वो हमेशा बस यही सोचते रहते हैं कि उनकी वजह से कभी शूटिंग न रुके।’
मिथुन चक्रवर्ती के सेट पर बीमार पड़ जाने के बाद पूरी टीम ने अपना पैकअप किया और वो वापस आ गए। फ़िल्म के निर्माता चाहते थे कि मिथुन अपना वक्त लें और बिल्कुल ठीक होकर पूरे जोश के साथ सेट पर वापसी करें। लेकिन मिथुन चक्रवर्ती अपने काम को लेकर इतने समर्पित हैं कि वो अगले ही दिन रविवार को काम पर वापस लौट आए।
आपको बता दें कि इस फिल्म में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता एक्टर योगराज सिंह भी थे लेकिन किसान आंदोलन में महिलाओं पर दिए एक एक विवादित बयान के कारण उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। विवेक अग्निहोत्री ने उनके फिल्म से निकाले जाने पर कहा था, ‘मैंने उन्हें अपनी फिल्म में एक अहम रोल दिया था और उनसे मेरी लंबी बातचीत भी हुई थी। मैं उनका इतिहास भी जानता हूं लेकिन मैं आर्ट और आर्टिस्ट को कभी मिक्स नहीं करता। लेकिन जब उन्होंने स्पीच दिया वो मेरे लिए काफ़ी शॉकिंग था। मैं महिलाओं के बारे में किसी की ऐसी बात को सहन नहीं कर सकता।’