एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन ने एक बेहद ही रेयर तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की है। 31 साल पुरानी यह तस्वीर उनके पहले मॉडलिंग असाइनमेंट की है। मिलिंद ने बताया कि उन दिनों वो बेहद शर्मीले हुआ करते थे। मिलिंद का कहना है कि 1989 में उन्हें इस मॉडलिंग असाइनमेंट को करने के लिए 50,000 हज़ार रुपए मिले थे, वो भी बस एक घंटे काम करने के।

मिलिंद ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘1989 में किया गया मेरा पहला एडवरटाइजिंग कैंपेन। इस कैंपेन से पहले मैं ये जनता ही नहीं था कि मॉडलिंग भी कोई प्रोफेशन हो सकता है। मैंने ऐसा कुछ उम्मीद नहीं किया था, मुझे एक सरप्राइज़ कॉल आया, उस आदमी ने मुझे कहीं देखा था और उन्होंने मुझसे कहा कि वो मेरी कुछ तस्वीरें लेना चाहते हैं। मैं उस वक्त बहुत ही शर्मिला लड़का था और इस कारण मैं वो शूट नहीं करना चाहता था। लेकिन जब उन्होने एक घंटे के लिए मुझे 50 हज़ार का ऑफर दिया तो मुझे हां कहना पड़ा। रसना बहल आपका शुक्रिया।’

मॉडलिंग से शुरू हुआ मिलिंद सोमन का सफ़र टीवी जगत और बॉलीवुड तक पहुंचा। अलीशा चिनॉय के फेमस म्यूजिक वीडियो ‘मेड इन इंडिया’ में मिलिंद सोमन दिखे थे। 90 के दशक में कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स करने के बाद उन्होंने साइंस फिक्शन टीवी सीरीज ‘कैप्टेन व्योम’ में काम किया। उन्होंने टीवी सीरीज, ‘Sea Hawks’ के ज़रिए भी प्रसिद्धि बटोरी। 2000 के आते – आते वो बॉलीवुड की तरफ मुड़ने लगे। उन्होंने 16 दिसंबर, अग्नि वर्षा, रूल्स- प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला, भेजा फ्राई, जुर्म, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया।

 

मिलिंद सोमन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी काम कर रहे हैं। अल्ट बालाजी की वेब सीरीज, ‘पौरशपुर’ में वो एक दमदार किरदार निभा रहे हैं। मिलिंद सोमन अपने एक्टिंग करियर में पहली बार एक ट्रांसजेंडर के अवतार में नज़र आएंगे। सीरीज में उनके ट्रांसजेंडर किरदार का नाम बोरिस है जो एक योद्धा है।

मिलिंद सोमन अक्सर विवादों ने भी आ जाते हैं। कुछ दिनों पहले मिलिंद ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो गोवा के बीच पर न्यूड होकर दौड़ते नज़र आए थे। उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी और लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी। उनके खिलाफ लोगों ने केस भी दर्ज़ करवाया था।