मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन फिजिकली काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं। वह लंबी मैराथन दौड़ से लेकर स्विमिंग और साइकिलिंग तक वो सारी चीजें करते हैं जो उन्हें एक्टिव और फिट बनाए रखती हैं। हाल ही में फिल्म शेफ में नजर आए मिलिंद की दिनचर्या ही है कि वह आज 53 साल की उम्र में भी काफी फिट और एक्टिव नजर आते हैं। 2018 में लोगों ने अपने-अपने रेजोल्यूशन लिए हैं लेकिन मिलिंद का अंदाज थोड़ा अलग है।

मिलिंद ने तय किया है कि वह हर रोज 7 घंटे की मैराथन दौड़ पूरी किया करेंगे। सोमन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या वे उन्हें इस दौड़ में जॉइन करना चाहेंगे? इस पर सोशल मीडिया से आने वाला रिएक्शन कमाल का था। एक यूजर ने लिखा- भाई नौकरी, बीवी बच्चे वाले हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- अंकल हमारे पास ऑफिस और बाकी जिम्मेदारियां हैं। उनके एक अन्य फैन ने लिखा- सर हम आपके साथ जरूर जाना चाहेंगे लेकिन जॉब भी जाना होता है।

गौरतलब है कि मिलिंद सोमन को हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर अपलोड करना भारी पड़ गया था। असल में जब उन्होंने अंकिता कुंवर के साथ तस्वीर अपलोड की तो यूजर्स ने उन्हें अपनी से आधी उम्र की लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए निशाने पर ले लिया। कई यूजर्स ने तो यह तक लिख दिया कि क्या वह आपकी गर्लफ्रेंड है या आपकी बेटी? हालांकि मिलिंद को इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। मिलिंद ने कहा- मुझे लगता है कि कई लोगों को यह बहुत अजीब लग रहा है। वे बहुत ज्यादा चकित हैं।