चर्चित एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन को इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर अपलोड करना भारी पड़ गया। असल में जब उन्होंने अंकिता कुंवर के साथ तस्वीर अपलोड की तो यूजर्स ने उन्हें अपनी से आधी उम्र की लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए निशाने पर ले लिया। कई यूजर्स ने तो यह तक लिख दिया कि क्या वह आपकी गर्लफ्रेंड है या आपकी बेटी? हालांकि मिलिंद को इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मिलिंद ने कहा- मुझे लगता है कि कई लोगों को यह बहुत अजीब लग रहा है। वे बहुत ज्यादा चकित हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप दोनों एक दूसरे के होने जा रहे हैं तो मिलिंग ने कहा कि हम पिछले 4 साल से साथ हैं।

बता दें कि सैफ अली खान स्टारर फिल्म शेफ में नजर आए एक्टर मिलिंद अंकिता के साथ बेहिसाब मोहब्बत में हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर उनके साथ तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं। मिलिंद मिलिंग पिछले 4 साल से अपने से 33 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं। कभी दूरदर्शन चैनल पर कैप्टन व्योम के किरदार में नजर आने वाले मिलिंद सोमन 51 साल के हो चुके हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके लिए उम्र महज एक नंबर भर है।

हाल में उन्होंने फ्लोरिडा की अल्ट्रामैराथन पूरी की। आपने 42 किलोमीटर की मैराथन के बारे में सुना होगा लेकिन फ्लोरिडा की यह अल्ट्रामैराथन दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन है जो कि 100 के गुणक किलोमीटरों में होती है। पहले दिन 10 किलोमीटर तक तैरना होता है और 142 किलोमीटर तक साइकिल चलानी होती है। दूसरे दिन 276 किलोमीटर साइकिल चलानी होती है और तीसरे दिन 84 किलोमीटर दौड़ना होता है।

मिलिंद के अलावा 4 और भारतीयों ने इस मैराथन में भाग लिया और इसे पूरा किया। मिलिंद के अलावा मैराथन में भाग लेने वाले भारतीयों के नाम हैं- अभिषेक मिश्रा, कौस्तुभ रडकर, पृथ्वीराज पाटिल और मनमध रेबा।