गायिका माइली सायरस और अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ के गुपचुप विवाह की खबरें हैं। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व डिजनी स्टार अपने बाएं हाथ की अनामिका उंगली में हीरे जड़ित सोने की अंगूठी पहने नजर आई थीं, जो कि शादी की अंगूठी जैसी दिखाई दे रही थी।

इससे पहले मिली खबरों के मुताबिक, माइली और लियाम ने इन गर्मियों में शादी के बंधन में बंधने और हनीमून के लिए बोरा बोरा जाने की योजना टाल दी थी।