सिंगर मीका ने ‘हैप्पी भाग जाएगी’ मूवी के म्यूजिक लॉन्च के इवेंट में सिंगर नीति मोहन और एक्ट्रेस डायना पेंटी को लेकर डर्टी जॉक्स मारने का वीडियो सामने आया है। इसके बाद वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। मीका ने फिल्म में नीति मोहन के साथ मिलकर ‘गबरू रेडी टू मिंगल है’ गाना गाया है। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर मीका ने कहा, ‘यह मेरा नीति के साथ दूसरा गाना है। इससे पहले मैंने उनके साथ ‘टांग उठाके’ गाया था, अब सब कुछ उठाके आएगा।’ ‘गबरू रेडी तू मिंगल है’ को कंपोज सोहेल सेन ने किया है। हाउसफुल 3 में टांग उठाके गाने को भी इन्होंने कंपोज किया था।
इसके साथ ही मीका सिंह इवेंट में डायना पेंटी के नाम का भी गलत उच्चारण करते हुए दिखे। वे डायना पेंटी को ‘डीना और डाएना’ के नाम से पूकार रहे थे। जब फिल्म की टीम स्टेज पर पहुंची तो मीका ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि डीना सेंटर में आए। (जब किसी ने डायना का सही नाम लिया) डायना पेंटी और मीका कच्छा। यह अच्छा नाम है।’ फिल्म के एक्टर अली फजल, जिम्मी शेरगिल, डायना पेंटी, प्रोड्यूसर कृष्का लुल्ला, डायरेक्टर मुदस्सर अजीज इवेंट में मौजूद थे।
साथ ही मीका ने कहा, ‘मेरी अंग्रेजी बहुत हाई-फाई है। जब भी मैं डायना का नाम लेता हूं तो डीना या डाएना निकलता है। लेकिन हैप्पी अच्छा नाम है तो चिंता करने की बात नहीं है। मैं हैप्पी का बहुत बड़ा फैन हूं। चार साल पहले जब उसकी फिल्म रिलीज हुई थी वह बहुत शानदार थी। इस मूवी में उन्हें सैफ अली और दीपिका का साथ मिला था। कॉकटेल हिट रही थी, अब मैंने डायना के लिए गाना गाया है तो यह लकी है।’
Read Also: Happy Bhag Jaegi की ‘हैप्पी’ यानी डायना पेंटी का पहला लुक हुआ रिवील
इसके साथ ही मीका ने डायना के हाथ पर किस करके डांस भी किया। मीका ने कहा, ‘डायना के बारे में मैं कहना चाहता हूं कि वह बहुत ही खूबसूरत है। हर इंसान ऐसी ही लड़की से शादी करना चाहेगा। ‘
Read Also: डायना पेंटी ने बताई चार साल स्क्रीन से गायब रहने की वजह, कहा- अब नहीं जाऊंगी कहीं
हैप्पी भाग जाएगी मूवी 19 अगस्त को रिलीज होगी। डायना का हैप्पी भाग जाएगी में एक भाग जाने वाली दुल्हन का करेक्टर है। डायना ने चार साल के बाद बॉलीवुड में वापसी की है। क्या फिर वे इंडस्ट्री से भाग जाएंगी? इस बारे में डायना का कहना है, ‘मैं अब बहुत सारी फिल्में करने जा रहू हं, चिंता मत कीजिए। मैं इस बार नहीं भागूंगी।’ पहली फिल्म में हिट सॉन्ग ‘तुम ही हो बंधू’ पर डांस करने के बाद वे अब फिर ‘गबरू रेड्डी तो’ पर डांस करती हुई दिखेंगी। डायना का कहना है कि यह एक फनी गाना है जो कि मिका ने गाया है। इसे कोरियोग्राफ किया है कैसर ने। कैसर के साथ डायना पहले भी काम कर चुकी हैं।
(Video Source:Glamour Jagat)