मशहूर पूर्व अमेरिकी सिंगर माइकल जैक्सन ने अपने चेहरे का रंग गोरा इसलिए कराया ताकि वह अपने बचपन की बुरी यादों से छुटकारा पा सकें। इस बात का खुलासा किया है फिजीशियन डॉक्टर कोनार्ड मुरे ने। माइकल जैक्सन का इलाज करने वाले डॉक्टरों में से एक और जैक्सन के बेहद करीबी कोनार्ड ने अपनी किताब ‘That is It!’ में जैक्सन से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है।
जैक्सन ने न सिर्फ अपने चेहरे का रंग बदलवाया बल्कि कई बार अपने चेहरे की सर्जरी भी कराई, ताकि वह किसी नॉर्दन एथलीट की तरह दिख सकें। गौरतलब है कि माइकल के पिता ‘जो जैक्सन’ उनके अफ्रीकी अमेरिकन जैसा दिखने के चलते जैक्सन को अक्सर प्रताड़ित किया करते थे। न्यूज एजेंसी बैंग शोबिज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोनार्ड ने जैक्सन की फेशियल सर्जरी का कारण बताते हुए कहा, “हमने किताब में उनके अपनी यादों से भागने की बात को बताया है।
मैंने ‘मॉर्फोलॉजिकल चेंजिंग’ (आकार या आकृति में किया जाने वाला बदलाव) शब्द का इस्तेमाल किया है, और वाकई में वह खुद को मॉर्फ ही कर रहे थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी त्वचा गोरी की गई या उनके चेहरे का आकार बदला गया या उनकी नाक उत्तरी एथलीट्स जैसी लगती थी। यह शायद चीजों का एक मिश्रण हो गया था। लेकिन कई बार जब वह ऐसा कर रहे थे तो असल में वह अपनी यादों से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे।
हालांकि संगीत का यह सूरमा इस सब के बावजूद अपने अतीत से छुटकारा नहीं पा सका। इतना ही नहीं वह इसके बाद अपने दिमाग के ऑपरेशन के बारे में भी सोच रहे थे ताकि वह अपनी बुरी यादों को भुला सके। क्योंकि यह एक श्वेत व्यक्ति की तरह दिखने के बावजूद किसी अश्वेत की ही तरह थे क्योंकि वह बोलते किसी अश्वेत की ही तरह थे। कोनार्ड ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि वह किसी श्वेत व्यक्ति की तरह होना चाहते थे। क्योंकि वह हमेशा किसी अश्वेत की ही तरह बात करते थे। वह सिर्फ अपने अतीत से भाग रहे थे। किताब में ऐसी ही कई बातों का खुलासा किया गया है।
इस दौरान, क्या वह खुद को जैक्सन वंश से अलग करने की कोशिश कर रहे थे? या खुद को दिखने के ढंग को? उनकी त्वचा श्वेत थी उनके बच्चे भी श्वेत थे। वह एक ऐसी दुनिया बना रहे थे जो बिलकुल अलग थी। लेकिन देखिए मैं श्वेत नहीं हूं, पर फिर भी वह मुझे दिल से बहुत प्यार करते थे। वह मेरा खयाल रखते थे।